Team ICC: रोहित शर्मा बने ICC वन डे ऑफ द ईयर 2023 के कप्तान,विराट; गिल सहित 6 खिलाड़ियों को मिला मौका

Team ICC

 Team ICC: आईसीसी ने वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम के 6 खिलाड़ियों को आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर के लिए चुना गया हैं। जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली समेत मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को जगह मिली है।

रोहित शर्मा टीम के कप्तान, शुभमन गिल को भी मिला मौका

 Team ICC: आईसीसी ने11 खिलाड़ियों की टीम का एलान कर दिया हैं। टीम की कमान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में सौंपी गई है। आपको बता दें कि एक खास बात तो यह है कि ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप जिताने वाले पैट कमिंस को कप्तान तो दूर की बात है, उन्हें टीम में भी जगह नहीं दी गई है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है और उन्हें ही आईसीसी ने ओपनिंग के लिए भी चुना है। उन्होंने पिछले साल वनडे में 1255 रन बनाए थे। रोहित शर्मा के पार्टनर के रूप में शुभमन गिल को चुना गया है। उनका प्रदर्शन वर्ल्ड कप में तो बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। लेकिन पिछला साल उनके लिए यादगार रहा है। जब उनके बल्ले से 200 रनों की बेहतरीन पारी निकली थी।

ट्रेविस हेड और डेरिल मिचेल आईसीसी टीम में जगह बनाने में हुए सफल

 Team ICC: नंबर- 3 पर बैटिंग करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड चुना गया है। इसके अलावा नंबर-4 और नंबर-5 पर क्रमशः भारतीय दिग्गज विराट कोहली और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को लिया गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन को
बतौर विकेटकीपर आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह मौका दिया गया है। साथ ही साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यॉन्सेन आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह बनाने में कामयाब रहे है।

आईसीसी वन डे ऑफ द ईयर टीम में किस किस गेंदबाज को मिली जगह

 Team ICC: ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा और भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम में चुना गया है। इस प्रकार टीम में 2 स्पिनरों को मौका दिया गया है।भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को जगह मिली है।

किस किस देश के खिलाड़ियों को मिला मौका

 Team ICC: आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में सबसे ज्यादा भारतीय टीम के खिलाड़ियों को जगह मिली है। भारत के 6 खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया गया है। वहीं, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के 2-2 खिलाड़ियों को जगह मिली है। न्यूजीलैंड का 1 खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहा है।

 

 Team ICC: टीम ऑफ द ईयर 2023 इस प्रकार है

Team ICC: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ट्रेविस हेड, विराट कोहली, डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यॉन्सेन ( ऑलराउंडर), एडम जंपा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Bharat Jodo Yatra: यात्रा के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई झड़प, राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया
JP Nadda: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गांधीनगर में किया लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।