Ind v Eng Test Series: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका पहले दो टेस्ट से विराट कोहली हुए बाहर

Ind v Eng Test Series

Ind v Eng Test Series: विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच नहीं खेलेंगे। आपको बता दें कि, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्सनल रिजन्स का हवाला देते हुए पहले 2 टेस्ट मैचों से नाम वापस ले लिया है। इस बात की जानकारी खुद BCCI ने दी है।

Ind v Eng Test Series: BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी

Ind v Eng Test Series: BCCI ने अपने मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि, विराट कोहली ने निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के शुरू के दो मुकाबलों से बाहर होने का अनुरोध किया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो विराट कोहली ने इस बारे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर से इस बारे में बात की है।

विराट कोहली की प्राइवेसी का करें सम्मान…

Ind v Eng Test Series: BCCI ने कहा कि भारतीय बोर्ड उनके फैसले का सम्मान करता है। बोर्ड और टीम प्रबंधन ने विराट कोहली को अपना सपोर्ट दिया है। टेस्ट सीरीज में टीम के बाकी खिलाड़ियों की क्षमताओं पर भरोसा है। अपने बयान में बीसीसीआई ने मीडिया और फैंस से इस दौरान विराट की प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध किया है।

विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड

Ind v Eng Test Series: विराट का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने इस टीम के खिलाफ 28 टेस्ट की 50 पारियों में 42.36 की औसत से 1991 रन बनाए हैं। इनमें पांच शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। विराट इंग्लैंड के खिलाफ ही सबसे ज्यादा छह बार खाता नहीं खोल सके हैं। विराट का टेस्ट में यह किसी टीम के खिलाफ दूसरा सबसे खराब औसत है।

शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम

Ind v Eng Test Series: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान।

Ind v Eng Test Series: इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Glen Maxwell: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैक्सवेल ने की जमकर पार्टी, एंबुलेंस से ले जाना पड़ा हॉस्पिटल
Test Match Series: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले आ गई IPL 2024 की तारीख, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।