Glen Maxwell: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैक्सवेल ने की जमकर पार्टी, एंबुलेंस से ले जाना पड़ा हॉस्पिटल

Glen Maxwell: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बीते शुक्रवार को मैक्सवेल को अचानक एंबुलेंस से अस्पताल ले जाना पड़ा। ऐसा उनके चोटिल होने से नहीं, बल्कि उनके जायदा शराब पीने के कारण हुआ।

Glen Maxwell: आपको बता दें कि मैक्सवेल ने एडिलेड के एक पब में जमकर पार्टी की थी। दरअसल, मैक्सवेल एडिलेड में एक मशहूर गोल्फ इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने काफी शराब पी ली थी। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस मामले की जांच कर रहा है।

मैक्सवेल का एडिलेड के रॉयल हॉस्पिटल में इलाज

Glen Maxwell: रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि,पब में पार्टी के दौरान मैक्सवेल ने कुछ ज्यादा ही पार्टी कर ली थी। इसके बाद उनकी हालत काफी खराब हो गई। मैक्सवेल को आनन-फानन में एडिलेड के रॉयल एडिलेड अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों से पता चला है कि,इसी पब में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का बैंड सिक्स एंड आउट भी परफॉर्म कर रहा था।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मैक्सवेल को जायदा समय अस्पताल में नहीं रखा गया। इलाज के बाद उनको कुछ ही देर बाद घर भेज दिया था। यानी रात भर भर्ती नहीं रहे, हालांकि अभी मामले सही और पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

CA मैक्सवेल से जुड़े मामले की जांच करेगा

Glen Maxwell: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में बताया है कि, सीए बीते हफ्ते एडिलेड में ग्लेन मैक्सवेल से जुड़ी घटना से अवगत है और अधिक जानकारी मांग रहा है। इसका संबंध उन्हें वनडे टीम में नहीं चुने जाने से जुड़ा नहीं है।

ये फैसला बिग बैश लीग के बाद और उनके वर्कलोड मैनेजमेंट के आधार पर लिया गया था। मैक्सवेल के वेस्टइंडीज के खिलाफ T- 20 सीरीज में वापसी की उम्मीद है। इस समय इस विषय पर और कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी।

विश्वकप के दौरान भी चोटिल हुए थे मैक्सवेल

Glen Maxwell: आपको बता दें कि, 2022 के अंत में, एक दोस्त के 50वें जन्मदिन पर दौड़ते समय फिसलने से उनका पैर टूट गया था और वह तीन महीने से अधिक समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रहे थे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है। आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता लिया था। जबकि दूसरा टेस्ट 25 जनवरी से खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच वन डे सीरीज का आगाज 2 फरवरी 2024 से होगा।

सीरीज का पहला मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 4 फरवरी को एसपीजी और तीसरा मुकाबला 6 फरवरी को कैनबरा में खेलेंगी।
इस सीरीज में मैक्सवेल को वर्कलोड मैनेज के तहत आराम दिया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम

Glen Maxwell: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्लेट, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, जेक फ्रेसर, लांस मोरिस, मैट शॉर्ट और एडम जम्पा

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Test Match Series: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले आ गई IPL 2024 की तारीख, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Ram Mandir: सीएम योगी प्राण प्रतिष्ठा के बाद भावुक होकर बोले- “मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।