Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधान सभा चुनाव की तारीख बदली, अब इस दिन होगा मतदान पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव की तारीख बदल दी गई है अब 25 नवंबर को मतदान होगा इससे पहले 23 नवंबर को मतदान होना था राजस्थान में चुनाव की तारीख घोषित करते ही जनता ने चुनाव की तारीख बदलने की मांग की थी यहां पर जनप्रतिनिधियों ने भी पत्थर के माध्यम से चुनाव की तारीख बदलने के लिए अनुरोध किया था पहले 23 नवंबर को मतदान होना था लेकिन देवउठनी एकादशी के कारण यह माना जा रहा है कि इसकी वोटिंग प्रतिशत कर सकती थी जिसके कारण अब 25 नवंबर को मतदान होगा।

Rajasthan Election 2023: कई राजनीतिक दलों की ओर से तिथि में बदलाव की मांग की गई थी, जिसके मद्देनजर तारीख बदल दी गई। चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में मतदान की सूची में बदलाव का ऐलान किया गया है। चुनाव आयोग से विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने मतदान के दिन विवाह की तारीख सहित कई मुद्दों को उठाया था। उसके बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला किया है।

Rajasthan Election 2023: चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में कह गया है किभारत निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने राजस्थान विधान सभा के लिए आम चुनावक्रमांक ECI/PN/57/2023 दिनांक 9 अक्टूबर, 2023 अन्य राज्यों के साथ राजस्थान में मतदान की तारीख 23 नवंबर तय की गई थी।

Rajasthan Election 2023: इसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और से भी कमीशन मतदान की तारीख में बदलाव के लिए विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों में मुद्दे उठाए गए। उस दिन बड़े पैमाने पर विवाह/सामाजिक कार्यक्रम हैं। इससे बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है, विभिन्न लॉजिस्टिक मुद्दे और मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है।

Rajasthan Election 2023: चुनाव आयोग ने सिर्फ मतदान की तारीख बदली है, इसके अलावा नामांकन की शुरुआत और नाम वापसी, मतगणना सहित सभी शेड्यूल पहले जैसे ही रखे गए हैं।आज सुबह ही पाली सांसद पीपी चौधरी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की थी कि मतदान की तारीखें बदली जाएं।

मतगणना 3 दिसंबर रविवार को होगी

Rajasthan Election 2023:चुनाव आयोग के नए शेड्यूल के अनुसार अधिसूचना और नामांकन की शुरुआत 30 अक्टूबर सोमवार से शुरू होगी नामांकन की आखिरी तारीख 6 नवंबर सोमवार रखी गई है नामांकन पत्रों की स्कूटनी 7 नवंबर मंगलवार को की जाएगी वही नाम वापसी के आखिरी तारीख 9 नवंबर गुरुवार रखा गया है मतदान के लिए 25 नवंबर शनिवार का समय रखा गया है और प्रदेश में मतगणना 3 दिसंबर रविवार को होगी।

Rajasthan Election 2023: इस बार चुनाव प्रचार के लिए मिलेंगे कितने दिन ?

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए इस चुनाव में अब 47 दिन मिलेंगे। 2018 में 6 अक्टूबर को आचार संहिता लागू हुई थी और 7 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। इस हिसाब से 2018 में प्रत्याशियों को प्रचार के लिए 62 दिन मिले थे, लेकिन 9 अक्टूबर को आचार संहिता लगी है और 23 नवंबर को वोटिंग होने के कारण सिर्फ 45 दिन ही मिल रहे हैं।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

New Delhi: दिल्ली पुलिस के बाद अब CBI NewsClick मामले की जांच में जुटी, मामला हुआ दर्ज
Israel-Hamas War: लेबनान और सीरिया ने भी किया इजरायल पर हमला,पीएम नेतन्याहू ने फोन कर पीएम मोदी को दी जानकारी अमेरिका ने भेजा गोला बारूद
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।