Ind v SA: तीसरे वन डे मुकाबले में आज भारत और साउथ अफ्रीका के सामने करो या मरो की स्थिति पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Ind v SA

Ind v SA: भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमें आज गुरुवार (21 दिसंबर) को पार्ल के बोलैंड पार्क में सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में आमने सामने होंगी। यह मैच पार्ल में भारतीय समयानुसार शाम को 4.30 बजे से खेला जाएगा। फिलहाल 3 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी। सीरीज का पहला वनडे मुकाबला भारत ने जीता था जबकि उसके बाद मेजबान टीम ने पलटवार करते हुए दूसरा वनडे 8 विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है। ऐसे में यदि भारतीय टीम यह मुकाबला जीतती है, तो वो सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लेगी।

Ind v SA: साई सुदर्शन से तीसरे मैच भी रहेगी उम्मीद

Ind v SA:मौजूदा वनडे सीरीज में टीम इंडिया के युवा ओपनर साई सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन किया है। साई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया है। उन्होंने इस सीरीज के लगातार दो वनडे में अर्धशतक लगाए हैं।शुरुआती दो वनडे मैचों में सुदर्शन ने 117 रन बना दिए हैं। वह इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उनका बेस्ट स्कोर 62 रन है। अब भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल को उनसे तीसरे मुकाबले में भी बहुत उम्मीदें हैं।

Ind v SA: करो या मरो की होगी जंग

Ind v SA: गौरतलब हो कि भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में आखिरी बार साल 2018 में अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी। केएल राहुल एंड कंपनी उस इतिहास को दोहराने की कोशिश करेगी। अफ्रीका भी अपने घर में अपनी लाज बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी। ये मैच काफी रोमांचक होने की संभावना है।

 

 पिच रिपोर्ट

पार्ल स्थित बोलैंड पार्क की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम को चेज करने वाली टीम से थोड़ा ज्यादा फायदा मिलता है।पहले बैटिंग करने वाली टीम 8 मैचों में विजयी रही है जबकि चेज करने वाली टीम को 6 वनडे में जीत मिली है।
इस मैदान पर पिछले 8 वनडे मैचों में से 5 में 250 का स्कोर बना है। इस विकेट पर औसत स्कोर 250 रन है।

Ind v SA: इस विकेट पर तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों को विकेट मिले हैं। बोलैंड पार्क में कुल 15 वनडे खेले गए हैं जहां साउथ अफ्रीका ने 8 में बाजी मारी है वहीं मेहमान टीम को एक में जीत मिली है।

 

पार्ल की वेदर रिपोर्ट

 

Ind v SA: AccuWeather.com के मुताबिक, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच के दौरान 21 दिसंबर को बारिश और आंधी तूफान के आने की संभावना बिल्कुल नहीं है। वहीं तापमान की बात करें तो, यहां का दिन का तापमान 36 डिग्री से लेकर रात तक 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिन के समय काफी उमस हो सकती है, जिससे खिलाड़ियों को परेशानी होगी। लेकिन फैंस के लिए ये अच्छी खबर है कि मैच को बारिश का खतरा नहीं और वो इसे पूरा देख सकते हैं।

 

भारत और साउथ अफ्रीका का वनडे में ओवरऑल रिकॉर्ड

कुल वनडे मैच: 93
भारत जीता: 39
साउथ अफ्रीका जीता: 51
बेनतीजा: 3

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जॉर्जी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स, ओटनील बार्टमैन।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Mimicry Row: सभापति के अपमान पर बोले राहुल गांधी- “आप केवल मिमिक्री पर चर्चा कर रहे हैं, इस सदी का सबसे बड़ा गैर गंभीर नेता राहुल-गिरिराज सिंह
Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति का अपमान बना TMC के गले की फांस, कल्याण बनर्जी ने कहा-मेरा इरादा किसी को ठेस…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।