IND Vs AFG: कल इंदौर में खेला जाएगा भारत और अफ़ग़ानिस्तान ने बीच दूसरा T-20 मुकाबला

Published By-Poline Barnard

IND Vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच T20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। मोहाली में गुरुवार को हुए T- 20 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 15 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से आसान शिकस्त दी थी। अब टीम इंडिया दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी।

IND Vs AFG:  दोनों टीमों के खिलाड़ी इंदौर पहुंच चुके हैं। मैच भारतीय समयानुसार 7 बजे से खेला जाएगा। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं। इस दौरान 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच में हार का सामना किया है। भारत ने यहां पहला मैच दिसंबर 2017 में श्रीलंका, 2020 में दूसरा T- 20 श्रीलंका के खिलाफ और तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2022 में खेला था।

विराट कोहली करेंगे वापसी

India Vs Afghanistan: विराट कोहली पिछले एक दशक में टीम इंडिया के लिए सबसे बडे़ मैच विनर बनकर उभरे हैं। विराट कोहली पहले T- 20 मैच में निजी कारणों से नहीं खेले थे। टीम इंडिया किसी भी परिस्थिति में रही हो अगर कोहली क्रीज पर हैं तो भारत की जीत मुमकिन है। अब दूसरे T- 20 मैच में अगर कोहली तीसरे नंबर पर खेलेंगे तो तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है। तिलक पिछले कुछ समय से दमदार खेल नहीं दिखा पाए हैं और फ्लॉप साबित हुए हैं।

पिच रिपोर्ट

IND Vs AFG: इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच व्हाइट बॉल गेम में हमेशा से बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है। यहां की पिच सपाट है और इस पर गेंद बहुत अच्छे से बल्ले पर आती है। ऐसे में यहां जमकर रनों की बरसात होती रही है। इस मैदान पर हुए तीन T- 20 मैचों में दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सवा दौ से ज्यादा का आंकड़ा पार किया है। इस मैदान का T- 20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च स्कोर 260 रन रहा है।

T-20 में भारत vs अफगानिस्तान हेड टू हेड आंकड़े

IND Vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 6 T- 20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 5 मैच अपने नाम किया है जबकि एक मुकाबला खेला नहीं जा सका था।

कहां देखें लाइव मुकाबला?

IND Vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 चैनल पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND Vs AFG: दूसरे T- 20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर/आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह

अफ़ग़ानिस्तान

IND Vs AFG: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें….

Bengal Sadhu Attack: बंगाल के पुरुलिया में गंगासागर जा रहे यूपी के 3 साधुओं को भीड़ ने पीटा, पुलिस ने बचाई जान
Uttar Pradesh News: पशुओं को पहले जहर देकर मारा, फिर मीट होटल पर सप्लाई किया पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।