Cricket News: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर हुए बुमराह, फिटनेस करेंगे दुरस्त

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

Cricket News: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। इस सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान किया है। जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले दो टेस्ट के लिए नहीं चुने गए थे, लेकिन अब वह पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।

BCCI ने वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बुमराह को थोड़ा और आराम देने का फैसला किया है। वे अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। बता दें, कि पीठ में इंजरी के कारण बुमराह पिछले 5 महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सके हैं।

बुमराह के फिट होने की थी उम्मीद

पिछले लंबे समय से मैदान से बाहर रहने वाले बुमराह को लेकर यह उम्मीद जताई गई थी कि वह इस टेस्ट सीरीज के आखिरी 2 टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट हो जायेंगे, लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वह इस पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस साल के अंत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बुमराह को खिलाने की जल्दी नहीं कर रहा है। वहीं इस टेस्ट सीरीज में स्पिन गेंदबाजों पर अधिक दारोमदार होने की वजह से बुमराह की कमी टीम को उतना नहीं खलेगी, जिससे उन्हें खुद को पूरी तरह से फिट करने के लिए और भी समय मिल जाएगा।

Cricket News: बता दें कि साल 2022 सितंबर से जसप्रीत बुमराह बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में लगातार अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद टीम को 17 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है, जिसको लेकर भी अभी यह साफ नहीं है कि बुमराह उसमें खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था आखिरी मैच

Cricket News: बुमराह पिछले 5 महीनों से अ क्रिकेट अंतर्राष्ट्रीय से दूर हैं। उन्होंने पिछले साल 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 के रूप में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद इंजरी के कारण वे टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल सके। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया सेमीफाइनल हार कर बाहर हो गई थी। बुमराह इंजरी के कारण ही टी-20 एशिया कप का भी हिस्सा नहीं बन सके थे। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी।

ये भी पढ़ें..

देश का गौरव: भट्टा मजदूर की बेटी ने तोड़ा 11 वर्ष पुराना रिकॉर्ड, भूखे पेट दौड़कर बनी सोने की चिरैया

Rajasthan Budget: 6 मिनट तक 1 साल पुराना बजट पढ़ते रहे गहलोत, सदस्य ठोकते रहे ताली, सदन में सीएम ने मांगी माफी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।