T-20 World Cup: युगांडा ने पहली बार क्वालीफाई करके रच दिया इतिहास, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

T-20 World Cup:  युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टिकट कटाकर इतिहास रच दिया है। वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट में क्वालीफाई करने वाली युगांडा 20वीं टीम बनी। वन डे वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे की टीम टी20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने से चूक गई है।

T-20 World Cup: युगांडा वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने वाला अफ्रीका का 5वां देश बना है। युगांडा के अलावा, नामीबियो ने भी वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया है। टी-20 वर्ल्ड कप 6 जून 2024 से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा

T-20 World Cup: पहली बार वर्ल्ड कप में 20 टीमें

 टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इससे पहले, 2007 से 2012 तक खेले गए 4 वर्ल्ड कप में 12 और 2014 से 2022 तक खेले गए 4 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेती थीं।

इन 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। 5-5 टीमों वाले चार ग्रुप में से टॉप-2 में रहने वाली आठ टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी। 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुपों में बांटा जाएगा। इन ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सेमीफाइनल स्टेज में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी और उसे जीतने वाली टीम 20 टीमों की टूर्नामेंट की विजेता रहेगी।

इन 12 टीमों को मिली डायरेक्ट एंट्री
1. वेस्टइंडीज
2. अमेरिका
3. ऑस्ट्रेलिया
4. इंग्लैंड
5. भारत
6. नीदरलैंड्स
7. न्यूजीलैंड
8. पाकिस्तान
9. साउथ अफ्रीका
10. श्रीलंका
11. अफगानिस्तान
12. बांग्लादेश

इन 8 टीमों ने किया क्वालिफाई
13. आयरलैंड
14. स्कॉटलैंड
15. पापुआ न्यू गिनी
16. कनाडा
17. नेपाल
18. ओमान
19. नामीबिया
20. युगांडा

T-20 World Cup: आपको बता दें कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप अगले साल 2024 में 3 जून से लेकर 30 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है। अगला टी20 वर्ल्ड कप पिछले टी20 वर्ल्ड कप की तुलना में काफी अलग होगा और उसमें क्वालिफाइंग राउंड नहीं खेले जाएंगे और ना ही सुपर-12 स्टेज होगा। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 8 टीमों को सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी। वहीं 4 चार टीमों ने क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई थी।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

Rajasthan Election: राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने सरकार बनाने का ठोका दावा
PM Modi: ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में बोले पीएम मोदी, “देश के हर गांव में ‘मोदी के विकास की गारंटी’ की गाड़ी पहुंचने”

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।