Anju: पाकिस्तान से लौटीं अंजू से पिता, पति और बच्चों ने मिलने से किया इंकार, IB भी कर सकती है पूछताछ

Anju

Anju: पाकिस्तान से लौटी अंजू से उसके बच्चों ने मिलने से इनकार कर दिया है। इसी के साथ सोसाइटी में अंजू की एंट्री पर बैन करने को भी कहा गया है। सोसाइटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गेट पर आने जाने वाले हर वाहन की चेकिंग की जा रही है। वहीं इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने अंजू के बच्चों से बातचीत की है।

Anju: वहीं अंजू राजस्थान अपने पति अरविंद के पास आना चाह रही है , लेकिन अंजू के पति और पिता दोनों ही उसे नहीं रखना चाहते है। तो ऐसे में अब वह कहां जाएगी यह बड़ा सवाल है?

Anju: बता दें कि राजस्थान के भिवाड़ी की अंजू पाकिस्तान के फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला के पास चली गई थी। वहां अंजू ने इस्लाम कबूल कर नसरुल्ला से निकाह कर लिया था। और फातिमा बन गई। अब वह पांच महीने बाद बच्चों से मिलने के बहाने भारत आई है, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट से आने के बाद अंजू गायब है। वह न तो बच्चों के पास पहुंची और न ही अपने पिता के घर पहुंची है।

Anju: सवाल अब ये उठ रहा है कि आखिर अंजू कहां है? अंजू के बच्चों और पति अरविंद ने उससे मिलने से मना कर दिया है। बच्चों ने अंजू को सोसाइटी में प्रवेश नहीं देने के लिए कहा हैं। सोसाइटी के गेट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

 एसपी दीपक सैनी: सीमा भिवाड़ी आई तो होगी जेल

Anju: खबर ये है कि IB की टीम बच्चों से बातचीत के लिए अरविंद के फ्लैट पर पहुंची थीं। भिवाड़ी के एडिशनल SP दीपक सैनी ने कहा कि मामले में दर्ज FIR के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। अगर अंजू भिवाड़ी आती हैं तो उनसे भी पूछताछ की जाएगी। जरूरत पड़ी तो अंजू की गिरफ्तारी भी हो सकती है। जानकारी है कि अरविंद के फ्लैट में किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं है। सोसायटी में आने-जाने वाले हर वाहन की चेकिंग हो रही है।

पिता और पति दोनों ने तोड़ा अंजू से रिश्ता

Anju: आपको बता दे कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले अंजू के पिता गया प्रसाद ने कहा कि वह अंजू से सारे रिश्ते नाते तोड़ चुके हैं । अंजू और उसके पहले पति अरविंद के बीच में ही अब सब कुछ है। अरविंद जैसा चाहेगा वैसा करेगा । ‌उल्लेखनीय है कि अरविंद ने पहले ही अंजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रखा है।

Anju: उधर अरविंद का भी यही कहना है कि “अंजू भारत आई है या नहीं मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अब वह मेरे साथ बिल्कुल नहीं रहेगी, यह बात एक दम तय है। मैंने अंजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हुआ है। पुलिस उसको जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी और जेल में डाल देगी।”

Anju: मेरे पास नहीं खाने-पीने के लिए पैसे

अंजू का कहना है कि वह अपने बच्चों और पति से मिलने के लिए भारत आई है। फिलहाल अंजू के पास खाने के लिए कुछ नहीं है। उल्लेखनीय है कि अंजू का पति राजस्थान में रहता है। जबकि उसके दोनों बच्चे उसके पिता गया प्रसाद के पास ग्वालियर में रह रहे हैं।

एक महीने में कैसे होगा तलाक?

अरविंद के अनुसार, अंजू और उसका अभी तलाक नहीं हुआ है। तलाक होने में तीन से पांच महीने का समय लगता है, जबकि अंजू को भारत आने के लिए केवल एक महीने की एनओसी मिली है, साथ ही तलाक होने के बाद ही अंजू को बच्चों की कस्टडी मिल सकती है। कानून के जानकारों की मानें तो इस तरह के मामलों में मां बिना तलाक और कस्टडी के बच्चों को अपने साथ लेकर नहीं जा सकती है।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Anju Returned India: बच्चों से मिलने भारत लौटी अंजू , कहा- “पाक को कभी नहीं भूलूंगी”
T-20 World Cup: युगांडा ने पहली बार क्वालीफाई करके रच दिया इतिहास, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।