IPL 2023: आसमान में छाए रहेंगे बादल, चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी चौके-छक्कों की बारिश? कैसी रहेगी प्लेइंग इलेवन

IPL 2023

IPL 2023: IPL 2023 के 16वें सीजन का 20वां लीग के डबल डेकर मुकाबले में पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में आरसीबी टीम के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का अभी तक इस सीजन में सफर देखा जाए तो वो काफी अच्छा नहीं कहा जा सकता है।

IPL 2023: RCB ने जीता था अपना पहला मैच

IPL 2023: आपको बता दें कि आरसीबी की टीम ने सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार 8 विकेट से जीत के साथ की थी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच देश में सबसे अधिक बल्लेबाजी के अनुकूल पिचों में से एक है। IPL 2023 में हम पहले ही डेमो देख चुके हैं। यहां कुछ मैच खेले गए हैं और दोनों में बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। यह सबसे सपाट पिचों में से एक है।

IPL 2023: दोनों इनिंग की शुरुआत मे तेज गेंदबाजों पर शाॅट खेलना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन इसके अलावा यहां किसी भी तरह से गेंदबाजों को कोई भी मदद नहीं मिलती है। बाउंड्री बहुत छोटी हैं। हम इस मैच में ढेर सारे छक्के लगते हुए देख सकते हैं। टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगी, क्योंकि किसी भी स्कोर का बचाव करना आसान नहीं होगा। इसका मतलब है कि बेंगलुरु में फिर हाई-स्कोरिंग मुकाबला होने वाला है।

 मैच जीतने के लिए 200 रन का स्कोर जरूरी: साइमन डोल

साइमन डोल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच से पहले भी कहा था, यह एक मोजेक की तरह दिखने वाली पिच है। इस पर ज्यादा सीम मूवमेंट नहीं और ज्यादा स्पिन नहीं है। मैदान के आकार के हिसाब से यहां मैच जीतने के लिए 200 रन का स्कोर होना जरूरी है।

हेड टू हेड आंकड़ो में भी हावी है RCB

RCB की टीम का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है दोनों टीमों के बीच हुए 29 मुकाबलों में RCB ने 17 जीते हैं और दिल्ली के हिस्से 10 जीत आई है पिछले तीन मुकाबले भी RCB के नाम ही रहे हैं. ऐसे में आंकड़े भी RCB का पलड़ा भारी बता रहे हैं।

पिच रिपोर्ट: बल्लेबाजी के लिए ज्यादा मुफीद रहेगी पिच

IPL 2023: बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो वह पूरी तरह से बल्लेबाजी के लिए मुफीद कही जा सकती है। ऐसे में इस मैच में 200 से अधिक के स्कोर का बचाव करना टीम के लिए आसान काम नहीं होगा टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने फैसला करना चाहेगी ताकि लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सके। अभी तक इस मैदान पर खेले गए 83 मुकाबलों में से 46 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।

बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के लिए मौसम की स्थिति अनुकूल दिख रही है और शाम को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ तापमान 21 डिग्री तक गिर जाएगा। मौसम की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है।

संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पर्नेल, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज

दिल्ली कैपिटल्स – पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), खलील अहमद, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्ताफिजुर रहमान

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Delhi Liquor Scam: शराब घोटाले की आंच केजरीवाल तक पहुंची, 16 अप्रैल को सीबीआई करेगी पूछताछ

Asad Ahmed Encounter: असद के एनकाउंटर होने से थर-थर कांपने लगा शहबाज,योगी का खौफ पाकिस्तान में भी दिखा

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।