IPL 2023: मांकड़िंग, सिंगल-डबल और फिर वही गलती… आखिरी ओवर में कैसे बनी LSG मैच विजेता?

IPL 2023

IPL 2023 में रोजाना दर्शकों सांस रोक देने वाले मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। केकेआर के रिंकू सिंह ने जहां रविवार को आखिरी ओवर में मैच गुजरात टाइटंस के जबड़े से छीन लिया था। वहीं, सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेेंजर्स बैंगलोर के बीच बेेेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया।

इस सांस थामने वाले मैच का फैसला भी अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ। आखिरी ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीतने के लिए पांच रन की दरकार थी और तीन विकेट ही बाकी थे। हालांकि, आखिरी में लखनऊ जैसे-तैसे जीत ही गया। आइये आपको भी बताते हैं कि इस ओवर में क्‍या-क्‍या हुआ?

रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 213 रन का बड़ा लक्ष्‍य रखा था और महज 23 रन पर ही लखनऊ के तीन विकेट भी गिरा दिए। इसके बाद पहले स्टोइनिस और उसके बाद में, निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करते हुए मैच का रुख ही मोड़ दिया। 19वें ओवर में आयुष बदोनी के हिट विकेट होने के बाद मैच में जबरदस्‍त रोमांच आ गया।

20वें ओवर की कहानी

19.1- हर्षल पटेल की गेंद पर उनादकट का सिंगल
19.2- हर्षल पटेल की गेंद पर मार्क वुड क्लीन बोल्ड
19.3- हर्षल पटेल की गेंद पर रवि बिश्नोई का डबल
19.4- हर्षल पटेल की गेंद पर रवि बिश्नोई का सिंगल
19.5- हर्षल पटेल की गेंद पर जयदेव उनादकट आउट
19.6- हर्षल पटेल ने गेंद फेंकने से पहले रन आउट की असफल कोशिश की, बल्लेबाज काफी आगे थे, लेकिन नियमों के मुताबिक गेंदबाज गलत था
19.6- हर्षल पटेल की गेंद पर बाई का सिंगल

डु प्लेसिस का 115 मीटर का छक्का

मैच में डु प्लेसिस ने 115 मीटर का लंबा छक्का भी लगाया। दरअसल, लखनऊ की टीम के लिए 15वां ओवर रवि बिश्नोई लेकर आए थे। इस ओवर की पहली बॉल डॉट निकली। दूसरी पर मेक्सवेल ने सिंगल लिया। अब क्रीज पर फॉफ आ गए थे।

उन्होंने पहले छक्का एक्सट्रा कवर के ऊपर से लगाया। फिर चौथी गेंद पर 116 मीटर का छक्का ठोक डाला। ये छक्का देख ग्लेन मेक्सवेल भी दंग रह गए, जो खुद बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। इस ओवर में मैक्सवेल ने 20 रन लुटाए।

मैच में जमकर लगे चौके- छक्के

कल के मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों ने आते ही शानदार बैटिंग की। पहले विराट कोहली ने लखनऊ के गेंदबाजों को टारगेट पर लिया और एक बाद एक बड़े हिट लगाने शुरू कर दिए। विराट कोहली के आउट होने के बाद डु प्लेसिस ने मोर्चा संभाला। वहीं खरबूजे को देखकर खरबूजे ने रंग बदला।

डु प्लेसिस को देखकर ग्लेन मेक्सवेल ने भी बडे़ शॉट खेलने शुरू कर दिए। तीनों बल्लेबाजों ने मिलकर मैच में 15 जबरदस्त छक्के और 12 चौके लगाए। वहीं लखनऊ की तरफ से भी 12 छक्के और 17 चौके देखने को मिले

राहुल ने की स्‍टोइनिस और पूरन की तारीफ

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने जीत के बाद मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन की जमकर तारीफ की। केएल राहुल ने कहा कि “अविश्वसनीय! चिन्नास्वामी में मैं खेलकर बड़ा हुआ हूं। यहां सबसे ज्यादा मैचों के फैसले आखिरी गेंद पर सामने आते हैं। इतने बड़े टार्गेट का पीछा करना आसान नहीं था।”

उन्होंने शुरुआती ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन पूरन और स्टोइनिस की वजह से हम मैच जीत पाए। इसी कारण हमने पूरन, स्टोइनिस और बदोनी जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया था।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

RCB Vs LSG: बैंगलोर में बरसेंगे चौके-छक्के या बारिश डालेगी खलल, जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल
Delhi News: दिल्ली के LG विनय कुमार सक्सेना का ‘डिग्री विवाद’ को लेकर केजरीवाल पर तंज,कहा-“कुछ लोग आईआईटी से डिग्री लेने के बाद भी…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।