IPL 2024:कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला ,जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के आज सुपर सनडे में डबल डेकर मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल सीजन 17 का 36 वां मुकाबला और सुपर सनडे के डबल डेकर मुकाबले का पहला मुकबाला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है।

IPL 2024:कोलकाता की निगाहें इस मैच को जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर जाने पर होगी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने पिछले 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में बैंगलोर जीत की वापसी की तलाश में मैदान पर उतरेगी।

पिच रिपोर्ट

IPL 2024: ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 है। ईडन गार्डन के मैदान पर इस आईपीएल में अब तक एक ही मैच खेला गया है। उस मैच में कोलकाता का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ था जहां दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए थे।

इस मैदान पर आईपीएल में कुल 89 मैच खेले गए है, यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 36 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 53 मैच जीते हैं।

 

हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL के इतिहास में अब तक 33 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 14 मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीते हैं और वही, 19 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली है।

वेदर रिपोर्ट

IPL 2024: कोलकाता में आज का तापमान 41 डिग्री से 29 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। दिन में लू का अलर्ट जारी होने से खिलाड़ियों को गर्मी से जूझना पड़ सकता है। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। फैंस को पूरा पैसा वसूल मुकाबला देखने को मिलेगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग – 11
केकेआर की संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024: फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

आरसीबी की संभावित 11- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, आकाश दीप।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2024:हेड की बल्लेबाजी और टी. नटराजन की गेंदबाजी की बदौलत हैदराबाद ने दिल्ली को 67 रनों से रौंदा
IPL 2024: राहुल-डिकॉक के आगे चेन्नई के गेंदबाज हुए चित्त लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से रौंदा

By Poline Barnard