IPL 2024:आज दिल्ली के अरुण जेटली मैं भिड़ेंगी दिल्ली और गुजरात की टीम, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 40 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत और गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं।

प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां है…

IPL 2024:दिल्ली कैपिटल्स 8 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ आठवें स्थान पर काबिज है। वहीं, शुभमन की अगुवाई वाली गुजरात 8 मैचों में 8 प्वाइंट्स के साथ छठवें स्थान पर है। ऐसे में आज प्लेऑफ के लिहाज से दोनों ही टीम के बीच होने वाला ये मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है।

पिच रिपोर्ट

IPL 2024:दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच वैसे धीमा खेलती है। यहां पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। गेंद थोड़ा रुक कर बल्ले पर आती है। इस बार दिल्ली की पिच थोड़ी अलग लग रही है। दिल्ली और गुजरात का मुकाबला भी हाई स्कोरिंग हो सकता है। आईपीएल के इतिहास में अब तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 86 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 39 मैच तो दूसरी पानी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मुकाबले का टाई रहा है । जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकती है।

हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2024:दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं। जिसमें दोनों टीमें 2-2 मैच जीतने में सफल रही हैं। पिछले सीजन इन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। दोनों टीमों ने 1-1 मैच में बारी मारी थी।

वेदर रिपोर्ट

IPL 2024:दिल्ली के मौसम की बात करें तो एक्यूवेदर के मुताबिक,आज दिल्ली का तापमान 39 से 25 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है। ऐसे में फैंस बिना किसी रुकावट के मैच का मजा उठा सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

IPL 2024:दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार

इम्पैक्ट प्लेयर – पृथ्वी शॉ, शाई होप, प्रवीण दुबे, रसिख दार सलाम, सुमित कुमार, एनरिक नॉर्टजे।

गुजरात टाइटंस- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वारियर, मोहित शर्मा

इम्पैक्ट प्लेयर – साई सुदर्शन, शरथ बीआर, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2024:लखनऊ ने चेन्नई को घर में जाकर 6 विकेट से दी मात, ऋतुराज के शतक पर स्टोइनिस का शतक पड़ा भरी
हनुमान जयंती पर योगी आदित्यनाथ ने शिव की नगरी काशी में की पूजा अर्चना,सभी प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

By Poline Barnard