IPL 2024: आईपीएल के दूसरे मुकाबले में पंजाब ने दिल्ली को 4 विकेट से रौंदा

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सुपर सैटरडे के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हरा कर मुकाबला जीत लिया है।इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की जीत के हीरो सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन रहे। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब किंग्स ने 6 विकेट खोकर आखिरी ओवर में लक्ष्य का आराम से पीछा कर जीत हासिल कर ली।

IPL 2024:पंजाब और दिल्‍ली के बीच आईपीएल 2024 का दूसरा मैच मुललांपुर के महाराज यदविंद्र सिंह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला गया। इस ग्राउंड पर पहली बार आईपीएल की मेजबानी हुई है।

सैम ने खेली सूझबूझ भरी पारी

IPL 2024:लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को कप्तान शिखर धवन ने पंजाब किंग्स को तेज शुरुआत दी। उन्होंने 16 गेंद में 22 रन बनाए, लेकिन जॉनी बेयरस्टो 3 गेंद में 9 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। मिडिल ओवरों में पंजाब की रन गति काफी कम रही और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंद में 26 रन बनाए। सैम कर्रन ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए पंजाब किंग्स को मैच में बनाए रखा। उन्होंने 47 गेंद में 63 रन की पारी खेली। इस बीच खलील अहमद ने 19वें ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर मैच में रोमांचक पैदा कर दिया। अंत में पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन ने नाबाद 21 गेंद में 38 रन की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई।
दिल्ली की लिए खलील अहमद और कुलदीप यादव ने 2-2 सफलता प्राप्त की। जबकि इशांत शर्मा को 1 सफलता प्राप्त की।

 

दिल्ली की पारी पर एक नजर

IPL 2024: आपको बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत अच्छी की थी। ओपनिंग करने आए मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े थे। हालांकि दोनों ही ओपनर्स अपनी पारी को ज्यादा नहीं बढ़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके मार्श 20 और वॉर्नर ने 29 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। फिर उनके बाद बल्लेबाजी करने आए शाई होप ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए कुछ बड़े शॉट्स लगाते हुए टीम के लिए 33 रनों का अहम योगदान दिया। हालांकि वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

होप के आउट होने के बाद विकेट्स की झड़ी लग गई। उनके बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने मैदान पर आए उनसे सबको बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 18 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। एक समय दिल्ली का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन था। उसके बाद अभिषेक पोरेल ने तूफानी पारी खेलकर दिल्ली को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। अभिषेक पोरेल ने 10 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और दो छक्के शामिल रहे। इस दौरान पोरेल ने आखिरी ओवर हर्षल पटेल के खिलाफ 25 रन बटोरे थे। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए। जबकि हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, और रवाड़ा ने एक एक विकेट प्राप्त किया।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा

इम्पैक्ट प्लेयर: अभिषेक पोरेल

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Salman Khan:सलमान खान की दुबई में है बीवी और 17 साल की बेटी? दुनिया के सामने कुँवारे होने का ढोंग कर रहे भाईजान? जाने सच
BJP Government: बागी विधायको की बीजेपी में वापसी,हिमाचल के सीएम तानाशाह तानाशाह: राजेंद्र राणा

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।