IPL 2024: MI और CSk के बीच आज वानखेड़े में होगी कड़ाके की टक्कर,जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2024

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के आज सुपर सनडे में डबल डेकर मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल सीजन 17 का 29वां मुकाबला और सुपर सनडे के डबल डेकर मुकाबले का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। चेन्नई की निगाहें इस मैच को जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर जाने पर होगी, वहीं मुंबई इंडियंस को अपने पिछले मैच में जीत हासिल हुई थी। मुंबई भी अब अपना जीत का सिलसिला जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। मुंबई की टीम फिलहाल प्वाइंट टेबल में 7 वें स्थान पर मौजूद है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे स्थान पर मौजूद है।

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। छोटी बाउंड्री बल्लेबाज़ों को छक्के-चौके लगाने में काफी मददगार होती है। हालांकि यहां दोनों पारियों में बल्लेबाज़ों को बल्लेबाजी करने में काफी मदद मिलती है। लेकिन बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज़्यादा मदद मिलती है। इसलिए यहां अधिकांश कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।

वानखेड़े के मैदान पर अब तक आईपीएल के कुल 112 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 51 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि 61 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है।

 

हेड टू हेड आंकड़े

दोनों ही टीमों के नाम 5-5 बार ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल के इतिहास में कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 20 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं। जबकि, चेन्नई सुपर किंग्स को 16 मैचों में जीत मिली है।

वहीं, वानखेड़े स्टेडियम की बात करे तो मुंबई और चेन्नई के बीच इस मैदान पर अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 11 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 7 मैचों में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है, जबकि 4 में जीत चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली है। वानखेड़े के मैदान में अब तक मुंबई इंडियंस का बोलबाला रहा है।

वेदर रिपोर्ट

मुंबई का तापमान 28 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। Accuweather.com के अनुसार, आज 14 मुंबई में बारिश की कोई संभावना नहीं है। फैंस को पूरा पैसा वसूल मुकाबला देखने को मिलने वाला है। आर्द्रता का स्तर 79% के आसपास रहेगा। यही वजह है कि मैच के दौरान यहां खिलाड़ियों के पसीने छूटेंगे, जो उनके लिए एक अतिरिक्त चुनौती पैदा कर सकता है। मुकाबले के दौरान 19 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा, जेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल इम्पैक्ट प्लेयर- सूर्यकुमार यादव।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा इम्पैक्ट प्लेयर- शिवम दुबे।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता और लखनऊ के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला,जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।