Israel Embassy Bomb Blast: NIA, दिल्ली स्पेशल सेल कर रही है जांच, कल शाम हुआ था बम धमाका

Israel Embassy Bomb Blast
Israel Embassy Bomb Blast: दिल्ली स्पेशल सेल, डॉग स्क्वाड और एनआईए के अधिकारी इजराइल दूतावास के बाहर जांच कर रहे हैं। दिल्ली के चाणक्यपुरी क्षेत्र स्थित इजराइल एंबेसी के नजदीक मंगलवार 27 दिसंबर शाम को एक धमाके की सूचना से अफरातफरी मच गई। हालांकि, धमाके में किसी के कोई हताहत होने की खबर नहीं मिली है। विस्फोट की सूचना मिलते ही स्पेशल सेल की टीम मौके पर तैनात कर दी गई। इलाके की सघन जांच की जा रही है।

Israel Embassy Bomb Blast: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि “उन्हें एक कॉल शाम करीब 5 बजकर 53 मिनट पर आया, जिसमें बताया गया कि इजरायल एंबेसी के पास बम विस्फोट की सूचना दी गई। गर्ग ने कहा कि अभी तक स्थान पर कुछ भी नहीं मिला है।”

Israel Embassy Bomb Blast: घटना स्थल से हुआ एक पत्र बरामद

Israel Embassy Bomb Blast: मौके से एक लेटर बरामद हुआ है। जिसमें इजरायली राजदूत को संबोधित किया गया है। उधर इजरायली दूतावास ने शाम 5.10 मिनट के आसपास एक विस्फोट होने की पुष्टि की। दूतावास के पास एक परिसर में गार्ड के रूप में काम करने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “शाम करीब 5 बजे जब मैं ड्यूटी पर था, मैंने टायर फटने जैसी तेज़ आवाज़ सुनी। इधर-उधर देखा तो कुछ नहीं दिखाई दिया। फिर हमने बाहर देखा तो एक पेड़ के पास से धुआं उठता हुआ नजर आया।

Israel Embassy Bomb Blast:घटनास्थल से इजराइली राजदूत को ‘अभद्र’ भाषा में संबोधित एक पत्र बरामद किया गया है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक दल ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है। विस्फोट और पत्र बरामद होना दूतावास के समीप 2021 में हुए विस्फोट की याद दिलाता है जिसमें कुछ कारें क्षतिग्रस्त हुई थीं। एनआईए ने उस मामले की जांच की थी। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइली दूतावास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

दिल्ली पुलिस का बड़ा दावा

Israel Embassy Bomb Blast: दिल्ली पुलिस सूत्र ने कहा है कि, ‘यह अंग्रेजी भाषा में लिखा गया एक पृष्ठ का पत्र है। इसके तार किसी संगठन से जुड़े होने की आशंका है।’ अधिकारी ने बताया कि इलाके में करीब तीन घंटे तक तलाश अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इलाके के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गयी है। घटनास्थल का दौरा करने वाले सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि चूंकि मौके पर विस्फोटक का कोई अवशेष नहीं मिला है तो ‘रासायनिक विस्फोट’ की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता है।

Israel Embassy Bomb Blast: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विस्फोट केंद्रीय प्रशिक्षण हिंदी संस्थान के सामने और इजरायल दूतावास के पीछे स्थित एक खाली जमीन पर हुआ।आपको याद दिला दें, जनवरी 2021 में इजरायल दूतावास के पास एक मामूली विस्फोट हुआ था, जिससे कई वाहनों को नुकसान पहुंचा था।इससे पहले फरवरी 2012 में, इज़राइल दूतावास के वाहन के नीचे एक बम रखा गया था, जिसके परिणामस्वरूप एक राजनयिक की पत्नी घायल हो गई थी।

इजरायल ने क्या कहा?

Israel Embassy Bomb Blast: भारत में इजरायली मिशन के उपप्रमुख ओहद नकाश कयनार ने कहा, ‘‘ हमारे सभी राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं। हमारी सुरक्षा टीम दिल्ली की स्थानीय सुरक्षा टीम के साथ पूर्ण सहयोग के साथ काम कर रही हैं और वे मामले की आगे की जांच करेंगी।’’

मामला क्या है?

Israel Embassy Bomb Blast: दिल्ली पुलिस को मंगलवार शाम नयी दिल्ली जिले में स्थित इजरायल के दूतावास के पास विस्फोट की सूचना मिली। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह कॉल शाम पांच बजकर 53 मिनट पर आई थी। दिल्ली पुलिस के पीसीआर के जरिए स्थानांतरित हुई थी।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Rajnath Singh: भारतीय नौसेना में शामिल हुआ INS इंफाल, केंद्रीय रक्षा मंत्री ने क्या कहा?
Indian Navy: व्यापारिक जहाज पर ड्रोन से हमला, भारतीय नौसेना ने किए तीन युद्धपोत तैनात
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।