Jammu Kashmir: कट्टरपंथियों के निशाने पर आयी महबूबा मुफ्ती, शिवार्चना को लेकर मचा घमासान

Jammu Kashmir

Jammu Kashmir: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पुंछ में शिव मंदिर में पूजा करने और जलाभिषेक करने को लेकर कहा कि “हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। पूंछ में मंदिर बना है,वे चाहते थे कि मैं मंदिर के अंदर जाकर देखूं। वहां किसी ने श्रद्धा से मेरे हाथ में पानी का लोटा दिया कि आप इसपर डालिए, तो मैंने डाल दिया अगर मैंने पानी डाल दिया तो यह मेरा मामला है इस पर बहस नहीं होनी चाहिए।”

Jammu Kashmir: आपको बता दें कि गत बुधवार (16 मार्च) जम्मू कश्मीर के पुंछ की सीमा पर बने नवग्रह मंदिर पहुंचकर महबूबा मुफ्ती नें मंदिर में दर्शन किए और शिव पर जलाभिषेक किया। इस मंदिर को पीडीपी के MLC यशपाल  शर्मा की प्रतिमा पर फूल अर्पण किए। इसको लेकर महबूबा कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गयी है।

Jammu Kashmir: उलेमा असम कासमी-महबूबा ने किया इस्लाम का अपमान

देवबंद के उलेमा असम कासमी ने महबूबा को आड़ें हाथों लेते हुए कहा कि कहा किमुफ्ती ने जो कुछ भी किया है वो मजहब के खिलाफ है, उन्होंने इस्लाम का अपमान किया है।‘ 

 भाजपा प्रवक्ता रणवीर सिंह: महबूबा को नौटंकी से कुछ हासिल नहीं होने वाला

Jammu Kashmir: बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रणवीर सिंह ने कहा किमुफ्ती की ओर से जो पूजा की गई है वो सिर्फ नौटंकी है, जब वो सरकार में थीं तो उन्होंने अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड को भूमि आवंटन का विरोध किया था और आज वो मंदिर में पूजा कर रही हैं, ये केवल उनकी ओर किया जा रहा है एक नाटक मात्र है।

उन्होंने आगे कहा कि इनकी एकमात्र नौटंकी है और इससे उनको कुछ हासिल नहीं हो सकते। अगर राजनीतिक नौटंकी बदलाव ला सकती होती तो आज जम्मू कश्मीर समृद्धि को और अग्रसर होता।

ये भी पढ़ें…

Manish Sisodia: आबकारी मामले के बाद जासूसी कांड में भी मनीष सिसोदिया पर सीबीआई ने किया केस दर्ज
Atiq Ahmed: भाई को सता रहा यूपी पुलिस का खौफ, पत्नी को कुछ होने का है डर

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।