Jodhpur: पीएम मोदी ने राजस्थान को दी 5 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात, गहलोत सरकार पर जमकर साधा निशाना

Jodhpur
Jodhpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर में अपने सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के जोधपुर में 5 हजार करोड़ की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। पीएम मोदी ने जोधपुर में हेरिटेज स्पेशल-मारवाड़ और रुणिचा एक्सप्रेस-जैसलमेर ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। जोधपुर के रावण चौक पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर साधा निशाना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: मैं भी उनको कहता हूं आप विश्राम कीजिए, अब हम संभाल लेंगे…

Jodhpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “वोट की ताकत से राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी। हमारी सरकार ने सिलेंडर के दाम घटाए। पर्यटन में राजस्थान को नंबर 1 बनाएंगे। सरकारी कार्यक्रम से मुख्यमंत्री गायब थे, क्यों गायब थे क्योंकि उनको भरोसा है कि मोदी आएंगे तो सब ठीक हो जाएगा। मैं भी उनको कहता हूं आप विश्राम कीजिए, अब हम संभाल लेंगे।”

पीएम मोदी: आपने लाल डायरी के बारे में सुना होगा, लोग कहते हैं…

Jodhpur: जोधपुर में PM मोदी ने कहा, “5 साल में यहां कांग्रेस की सरकार एक कदम भी नहीं चली, यहां 24 घंटे कुर्सी का ही खेल चलता रहा… आपने लाल डायरी के बारे में सुना होगा, लोग कहते हैं लाल डायरी में कांग्रेस के भ्रष्टाचार की काली करतूत है।”

 

Jodhpur: पीएम मोदी- कांग्रेस की पहली और आखिरी नीति तुष्टिकरण की है!

 

Jodhpur: पीएम मोदी ने कहा कि “क्या कांग्रेस की पहली और आखिरी नीति तुष्टिकरण है? राम नवमी, हनुमान जयंती, परशुराम जयंती, कोई भी त्योहार ऐसा नहीं है जिसमें राजस्थान से पत्थरबाज़ी की खबरें न आती हों। जिस जोधपुर शहर को शांति के लिए जाना जाता था वहां दिनदहाड़े गैंगवॉर होती है…”

पीएम मोदी: कांग्रेस ने यहां के युवाओं को पेपर लीक माफिया के कर दिया हवाले

Jodhpur: PM मोदी ने कहा, “कांग्रेस के पेपर लीक माफिया ने यहां के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया… चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ते का वादा करने वाली कांग्रेस ने यहां के युवाओं को पेपर लीक माफिया के हवाले कर दिया। ऐसे माफियाओं के खिलाफ BJP सख्त कार्रवाई करेगी।”

 

पीएम मोदी: राजस्थान वह राज्य है जहां प्राचीन भारत के गौरव के…

 

Jodhpur: प्रधानमंत्री  ने आगे कहा कि “राजस्थान वह राज्य है जहां प्राचीन भारत के गौरव के दर्शन होते हैं, जिसमें भारत के शौर्य, समृद्धि और संस्कृति झलकती है और साथ ही उन्होंने कहा कि आज रेल और रोड की जिन परियोजनाओं को शुरू किया गया है उनसे विकास के अभियान को और गति मिलेगी… इन सभी परियोजनाओं से इस इलाके की लोकल अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले जोधपुर में G20 की जो बैठक हुई उसकी तारीफ दुनिया भर के मेहमानों ने की।”।”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।