MP CRIME: कलयुगी बाप ने नवाजत को उतारा मौत के घाट, पत्नी से हुई थी लड़ाई पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Published By-Poline Barnard

MP CRIME: भारत में आमतौर पर ये रूढ़िवाद हावी रहता है कि लोगों को बेटी की बजाय बेटे की चाह रहती है। लेकिन मध्य प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक पिता को दो बेटों के बाद एक बेटी की चाह थी। लेकिन कुदरत ने उसे तीसरी बार भी बेटे दे दिया। मगर तीसरा बेटा पैदा होने पर कलयुगी पिता ने नवजात शिशु को शराब के नशे में गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

पत्नी की पिटाई के बाद 12 दिन के बेटे को छीन लिया

MP CRIME: ये घटना मध्य प्रदेश के बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र की पाढर चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बज्जरवाड़ा की बताई की है। आपको बता दें कि मामले की जांच करते हुए एक अधिकारी ने बताया है कि पिता रामू उइके के 5 और 7 साल के दो बेटे हैं। पत्नी तीसरी बार गर्भवती हुई तो वह चाहता था कि बेटी हो, लेकिन उसने बेटे को जन्म दिया। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था। विवाद के बीच उसने पत्नी रुचिका को पीटना शुरू कर दिया। बचने के लिए पत्नी बच्चे को छोड़कर गांव में भाग गई।

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल उइके ने कहा कि जांच से पता चला है कि नशे की हालत में आरोपी अनिल उइके ने अपनी पत्नी की पिटाई की और उससे 12 दिन के बेटे को छीन लिया था। इस बीच अनिल ने बेटे का गला घोंट दिया। रुचिका वापस आई तो झोपड़े के अंदर बच्चे का शव पड़ा था और उसके गले पर दबाने का निशान था।

बेटे की हत्या के बाद भाग गया था आरोपी

MP CRIME: जानकारी लगते ही पाढर चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बेटे की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से भाग गया था। सोमवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी का कहना है कि वह दो बच्चों के बाद पत्नी को ऑपरेशन करने के लिए कह रहा था, लेकिन वह तैयार नहीं हुई। इसके बाद वह गर्भवती हो गई और तीसरी बार भी उसने बेटे को जन्म दे दिया, जबकि वह चाहता था कि उसके घर बेटी हो जाए।

आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और बताया कि उसके पहले से दो बेटे थे, वह तीसरी बार बेटी चाह रहा था, लेकिन तीसरा भी पुत्र हो गया इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी। उन्होंने आगे बताया कि यह घटना रविवार शाम को है।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें….

Shahi Eidgah case: हिंदू पक्ष को लगा झटका शाही ईदगाह का नहीं होगा सर्वे सुप्रीम कोर्ट ने लगाई आदेश पर रोक
Mathura: नौहझील के गांव भैंरई, अहमदपुर में निकली पूजित अक्षत कलश यात्रा… जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा आकाश

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।