Mathura: नौहझील के गांव भैंरई, अहमदपुर में निकली पूजित अक्षत कलश यात्रा… जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा आकाश

Mathura

Mathura: अयोध्या में 22 जनवरी के पावन अवसर पर प्रभू श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं। 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से 8000 मेहमानों को बुलाया गया है। यूपी सरकार नें प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की तैयारियों के मद्देनजर चाक चौबंद व्यवस्था की है। सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर न मार सकें। ड्रोन से पैनी नजर रखी जा रही है।

मथुरा के हर कूचे-चौराहे पर गूंजा जय श्रीराम…

Mathura: यूपी खासकर मथुरा में वैसे तो हर कूचे और चौराहे पर राधे-राधे की गूंज ही सुनाई देती है, लेकिन जैसे-जैसे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (22 जनवरी) की शुभ घड़ी करीब आ रही है वैसे-वैसे पूरा देश और खासकर मथुरा नगरी राममय होती नजर आ रही है। पूरे देश में राम बरात के साथ-साथ गाजे-बाजे के साथ पूजित अक्षत कलश यात्रा भी निकाली जा रही है।

गांव भैंरई और अहमदपुर में निकाली गई पूजित अक्षत कलश यात्रा

Mathura: 14 जनवरी को न गांव भैंरई और अहमदपुर में गाजे-बाजे के साथ पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान भक्तों का रेला ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई बारात निकल रही हो। प्रभू श्रीराम के उद्घोष से आकाश से लेकर धरती तक गूंज उठी। यात्रा में शामिल भक्तों का जोश देखते ही बन रहा था। भक्तों के साथ वहां मौजूद लोगों को ऐसी पवित्रता की अनुभूति हो रही थी कि मानों साक्षात प्रभू श्रीराम के दर्शन हो रहे हो। यात्रा में शामिल महिलाएं जो कि सिर पर कलश उठाए हुए थी, पुरुष और बच्चे सनातनी झंडा लिए हुए थे। बैड की धुन पर थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे तो वहा मौजूद लोग भी जय श्रीराम का जयकारा लगाने से अपने आप को नहीं रोक पाए। दूर-दूर तक जय श्रीराम… जय श्री राम ही सुनाई दे रहा था।

पूजित अक्षत कलश यात्रा में शामिल हुए कई गणमान्य व्यक्ति

Mathura: पूजित अक्षत कलश यात्रा में आरएसएस के खंड कार्यवाहक राजकुमार चौधरी, खंड सह नेता मोरध्वज अग्रवाल, जिला सह संपर्क विवेक प्रमुख जिंदल, भाजपा नेता मनीष जिंदल, अंकित कुमार, बाबूलाल, प्रधान मूल चंद, प्रधान स्तूप चौधरी, अशोक पालीवाल, बख्तू श्रीवास्तव, खड़ग सिंह, साॅसेज़ आदि लोग शामिल हुए।

भगवान राम लला के लिए श्री कृष्ण बांके बिहारी धाम से लाए गए…

Mathura: आपको बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए  नेपाल से लेकर देश- विदेश तक से राम भक्त अपनी श्रृद्धा अनुसार उपहार भेज रहे है तो योगी का यूपी कैसे पीछे छूट सकता है। एक ओर भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली से प्रसाद वितरण के लिए सामग्री भेजी जा रही है तो वहीं दूसरी ओर राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से पूर्व भगवान राम लला के लिए श्री कृष्ण बांके बिहारी धाम से लाए गए विशेष आभूषण श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास जी को सौंपे गए।

ये भी पढ़ें…

Ram Mandir Pran Pratishtha: महासचिव चंपत राय ने बताया कैसे और कब शुरू होगी प्राण प्रतिष्ठा की पूजा, कब कर सकेंगे लोग प्रभू श्रीराम के दर्शन
Ram Mandir Pran Pratishtha: बसपा प्रमुख मायावती को मिला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का न्योता अभी तक नहीं लिया कोई फैसला

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।