ED: शराब घोटाले का सरगना निकले अरविंद केजरीवाल, 2 बैंक खातों में कैश का किया भारी लेनदेन

ED

ED: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार (22 मार्च) को राउज एवन्यू कोर्ट में पेश किया गया। ED ने पीठ के सामने दलील देते हुए सीएम केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी है। प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक, केजरीवाल को शराब घोटाले का सरगना बताया है। वहीं आगे बताया कि दो बैंक खातों में घोटाले के दौरान कैश का भारी लेनदेन किया गया है। दक्षिण लॉबी से केजरीवाल पर घूस मांगने की बात भी सामने आ रही है। जानकारी यह भी है कि विजय नायर ने इस घोटाले में बिचौलिए का काम किया है।

के कविता ने दी थी 100 करोड़ की रिश्वत

ED ने दलील देते हुए कहा कि के कविता ने आवकारी घोटाले के तहत 100 करोड़ की रिश्वत दी और साथ ही कहा कि आवकारी नीति बनाने में केजरीवाल ने अहम भूमिका निभाई थी। विजय नायर केजरीवाल के बहुत करीबी है। ED ने कोर्ट को बताया कि गोवा के विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की आप पार्टी ने 45 करोड़ रू का इस्तेमाल किया।

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, विजय नायर, के कविता भी हई थी गिरफ्तार

आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, विजय नायर, के कविता भी शराब घोटाले के तहत जेल में बंद है। गुरूवार रात को आबकारी मामले में गिरफ्तार कर लिया।

रात 9.15 बजे ED ने केजरीवाल को निवास से किया था गिरफ्तार

आपको बता दे केजरीवाल को आवकारी घोटाले के मामले में ED ने लगातार समन पर समन भेजे थे। केजरीवाल ने इन सब समन को अवैध करार देते हुए ED के सामने पेश होने से इंकार कर दिया था। 9 समन के बाद बीत गुरुवार (21 मार्च)  रात 9.15 बजे ED ने उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया था।

ये भी पढ़ें…

केजरीवाल के राजनीतिक गुरू अन्ना हजारे ने कहा “उनकी गिरफ्तारी उनके कृत्य के कारण…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।