Loksabha Election 2024: कांग्रेस को देकर पंच, BJP में शामिल हुए बॉक्सर विजेंदर सिंह

Loksabha Election 2024: कांग्रेस को एक झटका और लगा है। बॉक्सर विजेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर विजेंद्र सिंह ने कहा कि ‘सभी को राम राम,माननीय पीएम नरेंद्र मोदी अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी में शामिल हो रहा हूं।एक तरह से घर वापसी हो रही है।

Loksabha Election 2024: ओलंपियन मुक्केबाज व कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह बुधवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। भाजपा महासचिव विनोद तावड़े, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और दक्षिण दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी की मौजूदगी में विजेंदर सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Loksabha Election 2024: पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा थी कि कांग्रेस उन्हें मथुरा से अभिनेत्री और मौजूदा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ मैदान में उतार सकती है। सिंह जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिसका हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बड़ी संख्या में सीटों पर राजनीतिक प्रभाव है।

Loksabha Election 2024: सिंह ने 2019 का लोकसभा चुनाव दक्षिणी दिल्ली सीट से कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने कई अन्य अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भी देश के लिए पदक जीते हैं।

राहुल की यात्रा में भी शामिल हुए थे विजेंदर

Loksabha Election 2024: विजेंदर सिंह को कई मुद्दों को लेकर बीजेपी पर हमला करते हुए देखा गया है। ऐसे में उनका बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए काफी हैरान करने वाला है. विजेंदर सिंह ने राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भी हिस्सा लिया था।

दिल्‍ली से लेकर हरियाणा तक बीजेपी को मिल सकता है बड़ा फायदा

विजेंदर सिंह जाट समाज से ताल्‍लुक रखते हैं, जिसका हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बड़ी संख्या में सीटों पर राजनीतिक प्रभाव है। ऐसे में माना जा रहा है कि विजेंदर सिंह के बीजेपी जॉइन करने से पार्टी को आने वाले चुनावों में दिल्‍ली से लेकर हरियाणा तक बड़ा फायदा मिल सकता है। बता दें विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीता था. उन्होंने कई अन्य अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भी देश के लिए पदक जीते हैं।

भाजपा जॉइन करने के बाद ये बोले सिंह

Loksabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद विजेंदर सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के बाद विजेंदर सिंह ने कहा, ‘मैं देश हित और लोगों की सेवा के लिए बीजेपी में शामिल हुआ हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करना चाहता हूं।

Written By- Poline Barnard…

ये भी पढ़ें..

Rahul Gandhi ने दाखिल किया नामांकन पत्र, बहन प्रियंका गांधी के साथ किया रोड शो
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बरसे UP CM Yogi, आज नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है आगरा

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।