Loksabha Election 2024: बिहार के औरंगाबाद में गरजे सीएम योगी, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना,लालू यादव पर भी बोला बड़ा हमला

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, चुनावी सरगर्मी उतनी ही चरम पर बढ़ती जा रही है। शहर से लेकर गांव तक चुनाव प्रचार का शोर है। नेताओं की गाड़ियां सड़कों पर सरपट दौड़ती भागती नजर पड़ रही हैं। प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जा कर दस्तक दे रहे हैं और अपने नेता के लिए वोट मांग रहे है। वहीं,बड़े बड़े नेताओं की जनसभाएं हो रही है। इसी कड़ी में अब भाजपा के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार के औरंगाबाद में सार्वजनिक बैठक में शामिल हुए है। उन्होंने एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया है।

CM योगी: कांग्रेस सरकार न तो कभी राम मंदिर बनवा पाती और न ही…

उन्होंने कहा है कि “आरजेडी से कोई उम्मीद मत करना क्योंकि वो एक परिवार की पार्टी है। लालू यादव को परिवार के आगे कुछ दिखाई नहीं देता है। वो बस अपने परिवार वालों को ही टिकट देते है। विपक्ष ने बस हमें समस्याएं दी है। जबकि पीएम मोदी ने समाधान दिया है और साथ ही उन्होंने आगे कि कांग्रेस सरकार न तो कभी राम मंदिर बनवा पाती और न कभी राशन फ्री दे पाती।”

बिहार के औरंगाबाद में क्या बोले सीएम योगी?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, “कल ही भाजपा ने अपने संकल्प पत्र जारी किया है। संकल्प पत्र में जो बातें कही हैं, विकसित भारत, विकसित भारत का मतलब विकसित बिहार भी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों में आपने बदलते हुए भारत को देखा होगा। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में 370 लगाकर शेष भारत के नागरिकों का कश्मीर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। आज कश्मीर में आतंकवाद की जड़, धारा 370 समाप्त करके कश्मीर को भारत से जोड़ा गया है। देश में नक्सलवाद की समस्या का काफी हद तक समाधान हो चुका है और जो कुछ बचे-कुचे होंगे ना, अगले 5 वर्ष तक उनका भी स्वाहा होगा।”

 

सीएम योगी ने अखिलाश यादव पर साधा निशाना

वहीं, आगे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि, “लालू यादव के एक परिवार वाले यूपी में भी है। हमने उनको बिल्कुल शांत कर दिया है। बीजेपी जो बोलती है वो करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में 4 करोड़ लोगों को आवास दिया गया है। कश्मीर को मुख्यधारा से जोड़ा गया है। हर घर जल से नल पहुंच रहा है। यहीं मोदी को गारंटी है। हमारी सरकार ने एक तरफ भगवान राम का मंदिर बनवाया वहीं, दूसरी हमने अपराधियों और माफियाओं का राम नाम सत्य भी कराया।”

सीएम योगी ने सुशील सिंह के लिए मांगे वोट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के धोखे में मत आ जाना। आप सभी लोग औरंगाबाद से सुशील सिंह को वोट देकर जीता दीजिए। सुशील सिंह की जीत की गूंज यूपी तक सुनाई देने चाहिए । उन्होंने कहा कि औरंगाबाद की धरती बिहार की चिततौरगढ़ है।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: आज RCB और SRH के बीच होगी कड़ाके की जंग, जाने हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।