Loksabha Election 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, इस पर सीपीआई नेता वृंदा करात ने कसा तंज

Loksabha Election 2024

Loksabha Election 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लोकसभा चुनाव लड़ने के बयान पर राजनीति शुरू हो गयी है और अब सीपीआई (एम) नेता बृंदा करात ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि “जब देश की वित्त मंत्री मैदान छोड़कर भाग रही हैं तो इससे स्पष्ट होता है कि 400 पार का नारा कितना खोखला है। अगर वित्त मंत्री कह रही हैं कि पैसे नहीं है तो 8,000 करोड़ का चुनावी बांड का पैसा किसके पास जा रहा है?”

निर्मला सीतारमण ने चुनाव लड़ने से किया इंकार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि “पार्टी ने उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पूछा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। विचार करने के बाद मना किया। पार्टी अध्यक्ष के साथ उनकी तमिलनाडु या आंध्र प्रदेश से चुनाव लड़ने पर चर्चा भी हुई थी। उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ रही हूं। मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं। मैं पार्टी की शुक्रगुजार हूं कि मेरी बात मानी। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी सभी का स्वागत करती है और इतिहास गवाह है कि हमारे मूल विचार में किसी भी तरह का बदलाव नहीं आया है।”

निर्मला सीतारमण की कुल संपति

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण के मुताबिक उनके पास 28 हजार रुपये का एक स्कूटर है। 7 लाख 87 हजार 500 रुपये के गहने हैं, जिसमें 315 ग्राम सोना और दो किलो चांदी शामिल है। वित्तमंत्री ने हलफनामें में बताया था कि “उनके बैंक में 34,585 रुपये हैं, कैश 20,100 रुपये है। निर्मला सीतारमण और उनके पति पराकला प्रभाकर पर 8 लाख 48 हजार 100 का होम लोन है। सीतारमण पर 10 लाख से ज्यादा का ओवरड्राफ्ट और 22 लाख 85 हजार 100 का मॉर्गेज लोन है।”

कर्नाटक से राज्यसभा सांसद

निर्मला सीतारमण वर्तमान में कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं। वह पूरे कार्यकाल तक वित्त मंत्री रहने वाली पहली महिला भी हैं। निर्मला सीतारमण तमिलनाडु से आती हैं। वह पहली बार 2014 में आंध्र प्रदेश से राज्य सभा सांसद बनी थीं। इसके बाद वह 2016 से  कर्नाटक से सांसद हैं।

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी बात की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली शराब मामला में गिरफ्तारी पर उन्होंने बात की। उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल को एजेंसी समन भेजे तब वह पेश ना होने के बहाने देते रहे और तब नहीं कहा कि यह राजनीतिक प्रतिशोध के चलते हो रहा है। जब गिरफ्तारी हो गई तब उन्हें यह राजनीतिक प्रतिशोध नजर आ रहा है जबकि उनसे कोर्ट ने भी कह दिया था कि आपको ED के समन के तहत पेश होना चाहिए…

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

Loksabha Election: कंगना रनौत पर दिए विवादित बयानों के चलते सुप्रिया श्रीनेत को चुकानी पड़ी भारी किमत, नहीं मिला टिकट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।