Mathura: दबंगों ने मांगा था अवैध टैक्स नहीं दिया तो कर दी ओमवीर की पिटाई

Mathura

योगी के यूपी में कानून व्यवस्था तार-तार होती नजर आ रही है। दबंगो का खौफ इतना कि रास्ते पर से निकलना भी दुश्वार हो गया। रास्ते से निकलना है तो देना होगा टैक्स और ये टैक्स प्रशासन नहीं… कुछ दबंगों ने लगाया है और किसी की मजाल नहीं दबंगई टैक्स को देने से मना कर दें। अगर मना कर दिया तो दबंग लोग आपको इतना पीटेंगे की आपकी जान हलक में ही आ जाएगी… और ये हम ऐसे ही नहीं कह रहे है कि ये सब वीडियो में दिखाई दे रहा है। यूपी के मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सलेमपुर की घटना है…

ये कैसी दबंगई जो एक व्यक्ति को घेरकर मारा जा रहा है और पुलिस घटना के 3 दिन बाद भी सुध नहीं ले रही है। पीड़ित परिवार न्याय के लिए माननीयों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। यह घटना जिला मथुरा के हाइवे थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर की है, आरोप है कि दबंगों ने एक युवक से रास्ता निकलने के लिए 5 हजार रुपये की मांग की । जब पैसे नहीं दिए तो लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://x.com/_KhabarIndia/status/1773335362791698695?s=20

पीड़ित परिवार: दबंगई टैक्स न देने पर ओमवीर को लाठी-डंडों से पीटा गया

पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर दबंगई का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार की तरफ से कहा गया कि ओमवीर जब अपनी नौकरी करके घर लौट रहे थे तब कुछ दबंगों ने उनको रास्ते में रोक लिया और उनसे रास्ते से गुजरने के बदले 5 हजार रू प्रतिमाह की मांग की है। जब उन्होंने दबंगई टैक्स देने से मना कर दिया तब दबंगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने आव देखा न ताव डंडो से पीटना शुरू कर दिया। ओमवीर को पीटना जब तक जारी रहा तब तक उनकी चीख न निकल गई… पिटाई के दौरान गुंडे लगातार उनको गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे। बता दें कि ओमवीर को बचाने के लिए उनका भाई घटनास्थल पर पहुंचा था तो उसको भी बढ़ी बेरहमी से पीटा गया।

पीड़ित ओमवीर: पुलिस ने दबंगों के खिलाफ FIR दर्ज करने से किया इंकार

ओमवीर से जब खबर इंडिया की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि “जब वो मथुरा के हाईवे थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया। जब दबंगों ने पुलिस पर दबाव बनाया तब पुलिस ने ओमवीर को ही धारा 151 के तहत शांति भंग करने के आरोप में थाने में बंद कर दिया। कोर्ट में जाकर जमानत हुई तब कहीं जाकर वो अपने घर आए।”

ओमवीर ने बताया कि “ये घटना अनके साथ 26 मार्च को हुई थी। जब वो नौकरी करके घर लौट रहे थे। कुछ दबंगों ने उनको रास्ते में रोक लिया और उनसे दबंगई टैक्स 5 हजार रू प्रतिमाह मांगा तो उन्होंने देने से मना कर दिया। तब दबंगों ने उनको लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया।”

ये भी पढ़ें…

Delhi CM केजरीवाल की 1 अप्रैल तक बढ़ी ED रिमांड पर गोपाल राय ने दी तीखी प्रतिक्रिया, सीएम के खिलाफ नहीं है कोई सबूत
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।