Wrestlers Protest: नाबालिग पहलवान के पिता ने बृज भूषण सिंह के खिलाफ दर्ज करायी थी झूठी शिकायत, सिंह ने कहा-“तब तक कुछ भी कहना”

Wrestler Protest

Wrestlers Protest: गुरूवार 8 जून कोे WFI अध्यक्ष और महिला पहलवानों के बीच जो कई महीनों से गतिरोध चल रहा था गत गुरूवार को इस केस में नया मोड़ आ गया। जब नाबालिग पहलवान के पिता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए सनसनी फैला दी। उन्होंने कहा कि “भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी।”

बृज भूषण सिंह: सारे विषय कोर्ट के संज्ञान में…

Wrestlers Protest: इसके बाद जब मीडिया ने बृज भूषण सिंह से इस बाबत बात कि तो उन्होंने कहा कि सारे विषय कोर्ट के संज्ञान में है और सरकार ने आश्वासन दिया है कि 15 जून तक चार्जशीट दाखिल होगी, तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं है।

आपको बता दें कि नाबालिग लड़की के पिता ने कहा कि ”बदले की भावना में उन्होंने डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई, अब गलती सुधारना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि अदालत में नहीं बल्कि सच अभी सामने आ जाये।”

Wrestlers Protest: उन्होंने आगे पीटीआई से कहा कि “सरकार ने पिछले साल हुए ट्रायल में उनकी बेटी की हार की निष्पक्ष जांच का वादा किया है, इसलिये ही उन्होंने सच बोलने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि बृजभूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का फैसला उनका था, उनकी बेटी का नहीं …”

Wrestlers Protest: नाबालिग पहलवान का पिता- क्यों बड़ी इतनी कड़वाहट?

नाबालिग के पिता ने विस्तार से बताया कि क्यों बड़ी इतनी कड़वाहट? उन्होंने आगे कहा कि “इसकी शुरुआत लखनऊ में 2022 में एशियाई अंडर 17 चैम्पियनशिप के ट्रायल से हुई जिसमें नाबालिग लड़की फाइनल में हारकर भारतीय टीम में जगह नहीं बना सकी थी। इस फैसले के लिए नाबालिग महिला पहलवान के पिता ने बृजभूषण को ही दोषी माना था।”

नाबालिग महिला पहलवान के पिता ने बताया कि ‘‘ मैं बदले की भावना से भर गया था क्योंकि रैफरी के एक फैसले से मेरी बच्ची की एक साल की मेहनत बेकार हो गई थी और तब मैंने बदला लेने का फैसला किया।’’

Wrestlers Protest: क्या बोले बृजभूषण सिंह?

वहीं नाबालिग पहलवान के पिता के ताजा बयान पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि “उनके मन में किसी के लिये दुर्भावना नहीं है” उन्होंने आगे कहा कि‘‘ मैं उसके परिवार के खिलाफ किसी कार्रवाई की मांग नहीं करता और यह मुझे बदनाम करने की साजिश थी।’’

गौरतलब है कि “बुधवार 7 जून को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शनकारी पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया के साथ बैठक की थी। इस बैठक में किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए थे। मीटिंग के बाद ही पहलवानों ने 15 जून तक आंदोलन स्थगित कर दिया था।

बृजभूषण शरण सिंह पर क्या है आरोप?

बता दें कि सिंह पर एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। दिल्ली पुलिस ने WFI अध्यक्ष के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित दो एफआईआर दर्ज की थी। प्रदर्शन कर रहे पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें…

Canada: खालिस्तान समर्थकों ने निकाली झांकी, इंदिरा गांधी की हत्या का सीन किया रीक्रिएट पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Wrestler Protest:पहलवानों ने गंगा में मेडल बहाने की घोषणा, कहा-“जीने का अब नहीं बचा कोई मकसद”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।