Moradabad News: गरीब घर की लड़की के सपने मेरी तरह न मरें, नहीं सुनी फरियाद सोती रही यूपी पुलिस

Moradbad Police

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद से बेहद भावुक करने वाली खबर सामने आयी है, जिसने सुना वो हिल गया। खबर सुनने वाले कोई भी विश्वास नहीं कर पा रहा था  कि योगी की पुलिस इतनी लापरवाह कैसे हो गई कि पीड़िता की फरियाद उसके कान तक ही नहीं पहुंच सकी। फरियाद ना सुनने पर एक लड़की की इतनी निराश हो गयी कि उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली।

Moradabad News: मृतक लड़की ने यूपी पुलिस पर लगाया लापरवाही कर आरोप

जहर खाने से पहले मृतका ने लिखे 2 पेज के सुसाईड नोट में यूपी पुलिस को कठघरे में खड़ा कर दिया। जिसमें लिखा है, कि मेरे जीते जी मुझे इंसाफ नहीं मिल सका.. सर मेरी मौत के बाद तो मेरा इंसाफ करेंगे ना..?? इन्हें ऐसी सजा मिले कि फिर कभी किसी गरीब घर की लड़की के सपने मेरी तरह न मरें.. नोट में मृतका ने गांव के ही हरज्ञान और कमल सिंह को आरोपी ठहराया है। घटना के बाद एसएसपी हेमराज मीणा ने हल्का इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।

 

बता दें कि मृतका 12 वीं में पढ़ने वाली छात्रा जो कि मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। पीड़िता की बहन ने आरोप लगाते हुए कहा कि “स्कूल जाते समय मेरी बहन का हाथ पकड़ते थे, काफी दिनों से परेशान कर रहे थे,स्कूल आटे जाते अश्लील हरकतें करते थे, इन्ही वजह से उसका स्कूल जाना भी छूट गया। आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं।”

 मृतका का भावुक भरा सुसाईड नोट

 

Moradabad News: छात्रा ने जहर खाने से पहले दो पेज का सुसाइड नोट लिखा। जिसमें छात्रा ने लिखा है कि “मेरी मौत के लिए विकेश जिम्मेदार है। उसने मेरे साथ छेड़खानी की। मैंने और मेरे परिवार ने पुलिस से शिकायत की। प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उसने मुझे और मेरे परिवार को अपमानित किया। हमें देखकर हंसता है और बोलता है कि पुलिस ने मेरा कुछ नहीं किया। मैं जीते जी उसे सजा दिलाना चाहती थी लेकिन उसे सजा नहीं मिली। मेरी मौत के बाद उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए।”

क्या बोली पुलिस?

 

Moradabad News: एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि “केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने में केस दर्ज किया गया है। जिसमें आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा बढ़ाई गई है। आरोपी विकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। इस मामले की विवेचना करने वाले दरोगा सचिन मलिक को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।”

 

आपको बता दें, कि छेड़खानी और कुंदरकी पुलिस के रवैये से आहत होकर छात्रा ने रविवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी। छात्रा को कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

सोमवार सुबह करीब चार बजे छात्रा ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन, ग्रामीण और रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। उन्होेंने कुंदरकी पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर परिवार को शांत कराया।

Written By— Swati

ये भी पढ़ें…

Umesh Pal Hatyakand: हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम के घर चला योगी का बुलडोजर, भाई ने कहा कि “उसकी लाश को लेने नहीं जाएंगे”
Amritpal Singh: अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने पंजाब पुलिस के सामने किया सरेंडर,आईजी सुखचैन सिंह गिल-“अमृतपाल सिंह अभी तक नहीं हो पाया गिरफ्तार”

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।