Mukhtar Ansari सुपुर्द-ए-खाक बेटे उमर ने मूछों पर ताव देकर दी अंतिम विदाई

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari को कड़ी सुरक्षा के बीच सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। मुख्तार अंसारी को कालीबाग कब्रिस्तान में मां की कब्र के पास दफनाया गया है। करीब 30 हजार लोग मुख्तार के जनाजे में पहुंचे थे।पैतृक घर जिसे बड़ा फाटक कहते है। उसमें मुख्तार अंसारी का शव अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।बेटे उमर ने जनाजे पर इत्र छिड़कर मुख्तार अंसारी की मूछों पर ताव मारा। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे।

मुख्तार के स्वजन में उनके बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, भतीजे मुहम्मदाबाद विधायक सुहेब अंसारी, बेटा उमर अंसारी सहित सभी ने मुख्तार अंसारी के कब्र पर मिट्टी देकर अंतिम विदाई दी। वहीं शव यात्रा में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा रही। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी स्वयं मौके पर मौजूद रहे और सुरक्षा को लेकर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।

दर्शन के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

इस दौरान भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ी। इस बीच लोगों ने नारे भी लगाए। जनाजे की नमाज के दौरान लोग कब्रिस्तान के भीतर जाने के लिए होड़ मचाते दिखे। बेटे उमर अंसारी और भाई अफजाल अंसारी की मौजूदगी में प्रक्रिया पूरी कराई गई।

 

बेटे उमर का आरोप 19 मार्च को दिया गया था जहर

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बेटे उमर ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया है कि हमने धीमा जहर देने की बात पहले भी कही थी और आज भी यही कहेंगे। उमर ने बताया कि 19 मार्च को डिनर के दौरान मेरे पिताजी मुख्तार अंसारी को जहर दिया गया है। हम न्यायपालिका की शरण में जाएंगे, हमें उस पर पूरा भरोसा है। हमें न्याय जरूर मिलेगा।

न्यायिक जांच के लिए CJM गरिमा चौधरी के नेतृत्व में जांच टीम गठित

जांच टीम 30 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉन की मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया है। डॉन के जनाजे में उसका बेटा अब्बास अंसारी शामिल नहीं हो पाया, क्योंकि उसे पैरोल नहीं मिली। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी थी। वहीं डॉन की पत्नी अफशां अंसारी भी फरार है, जो पति के जनाजे में शामिल होने के लिए नहीं पहुंची। इस तरह देश के कुख्यात डॉन और उसके साम्राज्य का पतन हो गया।

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Kangana Ranaut के बाद kriti Sanon ने बताया कि इस दिन करेंगी राजनीति में एंट्री!

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।