RCBvKKR: अपने घर में शर्मनाक हार हारी बैंगलोर,कोलकाता ने बुरी तरह से धोया

RCBvKKR

RCBvKKR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 10वां मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता को 183 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम ने आसानी से टारगेट को तीन विकेट खोकर 16.5 ओवर में 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। कोलकाता की इस सीजन में लगातार दूसरी जीत है, जबकि बेंगलुरु की 3 मैचों में दूसरी हार है।कोलकाता को ओपनर्स ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई।

फिलिप साल्ट 30 रन बनाकर आउट हुए। वहीं सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ अंदाज में 47 रन बनाए। वहीं, वेंकटेश अय्यर ने 50 रन बनाए। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर 39 रन बनाकर और रिंकू सिंह 5 रन बनाकर नॉट आउट रहे। कप्तान अय्यर ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।बैंगलोर के लिए यश दलाल, मयंक डगर और इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बॉलिंग करने आए विजय कुमार व्यषक 1-1 विकेट हासिल किए।

 

कोहली चले लेकिन बैटिंग में नहीं दिखा दम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी और 20 ओवरों में पूरी टीम 182 रन ही बना सकी। एक बार तो ऐसा लग रहा था की स्कोर 200 के पार पहुंच जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लगातार दूसरे मैच में बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने तेज शुरुआत की और एक दमदार अर्धशतक जमाया लेकिन इस बार उनकी रफ्तार धीरे-धीरे कम होती चली गई। धीमी होती पिच पर कोलकाता के गेंदबाजों ने रफ्तार में बदलाव कर बेंगलुरु के बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसा लिया।

कैमरन ग्रीन ने बनाए 33 रन

विराट कोहली अंत तक टिके रहे लेकिन 59 गेंदों में 84 रन ही बना सके। उन्हें बाकी किसी बल्लेबाज का ज्यादा साथ भी नहीं मिला। कैमरन ग्रीन (33), ग्लेन मैक्सवेल (28) और दिनेश कार्तिक (20) ने छोटी-छोटी पारियां खेलीं। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 4 ओवरों में सिर्फ 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं, हर्षित राणा ने 4 ओवरों में 39 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जबकि एक सफलता सुनील नरेन के हाथ लगी।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल। इम्पैक्ट सब: महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह।

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज।

Written By-Vineet Atri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: LSG की पंजाब किंग्स से भिड़ंत आज, देखें हेड टू हेड, संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।