New Delhi: आप नेता संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने उनके खिलाफ दाखिल की चार्टशीट

New Delhi: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ अपनी पहली चार्जशीट दायर की है। ईडी की चार्जशीट में संजय सिंह को आरोपी बनाया है।ईडी ने आरोपपत्र में आरोप लगाया है कि संजय सिंह इस मामले में साजिश, मनी लॉन्ड्रिंग और आरोपियों की मदद करने में शामिल थे। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट चार दिसंबर को दोपहर दो बजे इस पर सुनवाई करेगी। आरोप पत्र 4 दिसंबर को विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा।

New Delhi: शराब नीति में घोटाले के मामले में अक्टूबर महीने दौरान ईडी ने आप सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की थी। इसके बाद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में जांच एजेंसियों ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया था। ईडी सूत्रों के मुताबिक, शराब घोटाले में आरोपी दिनेश अरोड़ा की गवाही पर संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्रवर्तन निदेशायल ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया था कि शराब घोटाले के आरोपी व्यवसायी दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस बैठक में संजय सिंह भी मौजूद थे।

चार्जशीट में क्या-क्या हैं आरोप?

New Delhi: ईडी ने दावा किया है कि संजय सिंह 2017 से दिनेश अरोड़ा को जानते थे. उनके विवेक त्यागी, अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के साथ घनिष्ट संबंध थे। संजय ईडी के अनुसार, अरोड़ा नियमित रूप से आप नेता के घर जाते थे और उन्होंने एक अन्य व्यवसायी अमित अरोड़ा को संजय सिंह से मिलवाया था।

संजय सिंह ने हर दावे का किया खंडन

New Delhi: धनशोधन रोधी एजेंसी ने आरोप लगाया था कि आरोपी कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने राज्यसभा सदस्य के आवास पर दो किस्तों में दो करोड़ रुपये नकद पहुंचाए थे।सिंह ने इस दावे का खंडन किया है। ईडी ने 2021-22 दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में ‘आप’ सांसद को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद वह दूसरे बड़े नेता हैं। दिल्ली पर शासन करने वाली ‘आप’ ने गिरफ्तारियों और मामले को “राजनीतिक षड्यंत्र” करार दिया है।ईडी के अनुसार, जांच में पता चला है कि अरोड़ा ने सिंह के घर पर दो मौकों पर दो करोड़ रुपये नकद पहुंचाए थे। अगस्त 2021 से अप्रैल 2022 के बीच यह नकदी पहुंचाई गई।

Written By- Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Ayodhya News: सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लिया राम मंदिर और एयरपोर्ट का जायजा पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Chattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, ऑनलाईन बेटिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।