Ayodhya News: सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लिया राम मंदिर और एयरपोर्ट का जायजा पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Ayodhya News

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनरल वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त) ने अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। उसके बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया।

Ayodhya News: अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विभिन्न कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। 22 जनवरी 2024 को शुभ मुहूर्त रामलला को मंदिर में विराजमान कराया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देशभर के 4000 से ज्यादा संत शामिल होंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से इन संतों को विशेष आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। इस पत्र में देश के अलग-अलग संप्रदाय से जुड़े संतों को अयोध्या आने और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने की जानकारी दी गई है।

Ayodhya News: राम मंदिर के बाद एयरपोर्ट का भी किया निरीक्षण

 

Ayodhya News: श्री राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ अयोध्या में बाकी विकास के काम भी तेजी से हो रहे हैं। अयोध्या में लोगों के आने-जाने के लिए एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट सरकार द्वारा बनवाया जा रहा है। जिसका निरीक्षण करने के लिए आज सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह अयोध्या पहुंचे।

Ayodhya News: तीनों नेताओं ने मंदिर निर्माण के पहले कैसे यहां का काम खत्म हो और एयरपोर्ट शुरू हो इसकी जानकारी ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इस महीने में अयोध्या हवाईअड्डा पूरी तरह से तैयार हो जाए और अगले डेढ़ माह में देश में करीब आठ एयरपोर्ट हम लोग तैयार कर रहे हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ: एक नए भारत की नई अयोध्या…

 

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप एक नए भारत की नई अयोध्या बन रही है। अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए मैं समय-समय पर अयोध्या की यात्रा करता रहा हूं…नए हवाईअड्डे के निर्माण की कार्रवाई युद्धस्तर पर चल रही है…”

 

एयरपोर्ट के 1st फेस का काम पूरा जल्दी शुरू होंगी फ्लाइट

Ayodhya News: एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट प्रभारी राजीव कुलश्रेष्ठ के मुताबिक डीजीसीए की टीम एयरपोर्ट के संचालन के लिए आवश्यक सभी निर्माण कार्यों के साथ-साथ उसके ऑपरेशन से जुड़ी हुई है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के फर्स्ट फेज का काम लगभग पूरा हो चुका है। रनवे का काम भी पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी होने के बाद एयरलाइंस को लाइसेंस भी जारी हो जाएगा।

Ayodhya News: एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में जल्द ही अयोध्या वासियों को यहां से उड़ान भरने का तोहफा मिल सकता है. बताया जा रहा है कि दिसंबर महीने में ही उड़ानें शुरू हो सकती हैं। अभी इस एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस का प्रस्ताव मिला है। शुरुआती तौर पर अयोध्या से दिल्ली और अयोध्या से अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू करने की बात चल रही है।

Written By- vineet Attri.

ये भी पढ़ें..

MP Election 2023:एमपी में शिवराज सिंह का दावा भाजपा की बन रही सरकार, दिग्विजय सिंह ने सिंधिंया को बता दिया गद्दार
कर्नाटक: बेंगलुरू में 48 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इस्लाम कुबूल करो वरना…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।