Chattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, ऑनलाईन बेटिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग

Chattisgarh

Chattisgarh: प्रदेश में बढ़ते ऑनलाईन बेटिंग और सट्टेबाजी के अवैध कारोबार से जुड़े विभिन्‍न प्‍लेटर्फार्म को बंद करने के लिए सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के नाम पत्र लिखा है। सीएम ने पत्र के माध्यम से ऑनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े वेब, एपीके, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, यूआरएल समेत अन्‍य प्‍लेटफार्म को पूरी तरह से बंद करने की मांगी की है।

Chattisgarh: उन्होंने ने लिखा है कि पिछले कुछ समय में ऑनलाईन गेमिंग, बेटिंग ऐप्स के माध्यम से अवैध सट्टा और जुआ के कारोबार में काफी विस्‍तार हुआ है। साथ ही इन ऑनलाईन प्‍लेटफार्म को चलाने वाले लोग विदेशों में बैठ कर भारत में अवैध कारोबार का संचालन कर रहे हैं।

 

Chattisgarh: सीएम ने शेयर किया पत्र

 

Chattisgarh: सीएम ने भूपेश बघेल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘’माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर ऑनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पी.के., टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है।‘’

आपको बता दें कि विगत समय में ऑनलाईन बेटिंग, गेमिंग के माध्यम से अवैध जुआ एवं सट्टा कारोबार का देशव्यापी विस्तार हुआ है तथा इसके संचालक एवं स्वामी विदेशों से उक्त अवैध कारोबार का संचालन करते आ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने दर्ज किए 90 से अधिक मामले

Chattisgarh: उन्होंने लिखा कि इस संबंध में केस दर्ज करने, इसमें शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने और संपत्ति जब्त करने में सफलता हासिल की गई है। मार्च 2022 से अब तक इस संबंध में 90 से अधिक आपराधिक मामले छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा दर्ज किए गए हैं। इसमें 450 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Chattisgarh: बैंक खातों में लगभग 16 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं, कई लैपटॉप, मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। बघेल ने यह भी बताया कि राज्य पुलिस ने 80 प्लेटफॉर्म, यूआरएल, लिंक, ऐप्स को प्रतिबंधित और अक्षम करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को लिखा है।

केंद्रीय स्तर पर कदम उठाने की आवश्यकता

Chattisgarh: मुख्यमंत्री ने पत्र में आगे लिखा है कि चूंकि ऑनलाइन सट्टेबाजी या जुए का कारोबार चलाने वाले लोगों की आपराधिक गतिविधियां अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक फैल गई हैं, इसलिए वे आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकों और प्लेटफार्मों का उपयोग करके अपने अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। बघेल ने लिखा है कि अब तक की जांच से इन अवैध कारोबारियों की पूरी कार्यप्रणाली एजेंसियों के संज्ञान में आ गई है, इसलिए इनके कारोबार और बैंक खातों के अवैध संचालन को रोकने के लिए हर स्तर पर निवारक उपाय करने की सख्त जरूरत है।

Chattisgarh: आरोपियों द्वारा उपयोग किया जाना तुरंत बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने लिखा कि इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए, जो केंद्रीय स्तर पर किया जा सकता है। यह अपरिहार्य हो गया है कि केंद्र सरकार अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए इस दिशा में उचित कार्रवाई करे और इन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए ताकि देश के करोड़ों लोगों को इस अवैध कारोबार के चंगुल में फंसने से बचाया जा सके।

 

Written By- Poline Barnard.

ये भी पढ़ें…

Ayodhya News: सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लिया राम मंदिर और एयरपोर्ट का जायजा पढ़िए पूरी रिपोर्ट
MP Election 2023: एमपी में शिवराज सिंह का दावा भाजपा की बन रही सरकार, दिग्विजय सिंह ने सिंधिंया को बता दिया गद्दार
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।