Rajasthan Election: राजस्थान में मतगणना से पहले ही बढ़ गए बागियों और निर्दलियों के भाव, वसुंधरा लगी निर्दलियों को साधने पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। लेकिन, इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा ठोक रहे हैं। दोनों पार्टियों द्वारा 199 विधानसभा सीटों पर खड़े हुए प्रत्याशियों से फीडबैक लेकर बहुमत के साथ सरकार बनाने की बयानबाजी की जा रही है। लेकिन, एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में इस बार कांग्रेस-बीजेपी में सीटों को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है।

Rajasthan Election: यह भी पता चल जाएगा कि अगले पांच साल राजस्थना की सत्ता किस दल के हाथ में रहेगी। इसी बीच बीजेपी अब अपनी जीत पक्की करने की पूरी कोशिश कर रही है और इसी के साथ वसुंधरा राजे की सक्रियता बढ़ती जा रही है। माना जा सकता है कि उनकी यह सक्रियता बहुत कुछ कह रही है।

Rajasthan Election: सूत्रों की मानें तो बीजेपी के आलाकमान की ओर से वसुंधरा राजे को जरूरी दिशानिर्देश मिले हैं। उनसे कहा गया है कि अभी से ही निर्दलीय और बाकी छोटे दलों के विधायकों से संपर्क साधें ताकि समय आने पर उनकी मदद ली जा सके। इसी बीच वसुंधरा राजे पूरी तरह से एक्टिव रोल में आ चुकी हैं।

वसुंधरा राजे ने 110 पार्टी प्रत्याशियों से की मुलाकात

Rajasthan Election:कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पार्टी के प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीयों से संपर्क साध रहे हैं। कांग्रेस की ओर से पिछले तीन दिन में 13 ऐसे निर्दलीय प्रत्याशियों से संपर्क किया गया है, जो जीत सकते हैं।

वहीं, भाजपा में प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ ने कमान संभाल रखी है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया पार्टी प्रत्याशियों व निर्दलीयों के संपर्क में हैं।

जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से की फोन पर बात

Rajasthan Election: पिछले तीन दिन में करीब 110 पार्टी प्रत्याशियों ने वसुंधरा से जयपुर में मुलाकात की है। वसुंधरा की पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय नेताओं से फोन पर बात हुई है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र ¨सह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल भी लगातार प्रत्याशियों से बात कर रहे हैं।

यहां भी बागियों की स्थिति है मजबूत

Rajasthan Election: वहीं बाड़मेर और सिवाना विधानसभा में भी बागियों की स्थिति मजबूत बताई जा रही है। लिहाजा, तीनों से कांग्रेस और बीजेपी ने संपर्क साधना शुरू कर दिया है। सूत्रों की माने तो बीजेपी के राजेंद्र राठौड़ से लेकर वसुंधरा राजे और कांग्रेस से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार रविंद्र सिंह भाटी के संपर्क में हैं। राजस्थान की सबसे हॉट शिव विधानसभा सीट पर बीजेपी के बागी रविंद्र सिंह भाटी और कांग्रेस के बागी फतेह खान के बीच में कड़ी टक्कर का अनुमान जताया जा रहा है।

 

प्रियंका ने बाड़मेर सीट से निर्दलीय लड़ा है चुनाव

Rajasthan Election: बाड़मेर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली भाजपा की बागी प्रियंका चैधरी का कहना है कि उनके पास लगातार बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के फोन आ रहे हैं। बहुत से लोगों और नेताओं ने संपर्क किया है। बीजेपी ने मेरा टिकट काटा था। मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं थी, कुछ नेताओं से जरूर थी। टिकट कटने के बाद मैं संन्यास लेने वाली थी, लेकिन, बाड़मेर की जनता ने मुझे चुनाव लड़ाया और मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि मैं जीत रही हूं। मैं किस पार्टी के साथ जाऊंगी, इसका फैसला 3 दिसंबर के बाद करुंगी।‘

अब अगर राजस्थान में त्रिशंकु विधानसभा बनती है तो इसमें बागियों और निर्दलीयों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो जाएगी। इसी को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस अभी से निर्दलियों और बागियों पर अपनी निगाहें रखे हुए हैं। अब यह तो मतगणना के बाद ही तय हो पाएगा कि सरकार किस पार्टी की बनेगी।

Written By- vineet Attri.

ये भी पढ़ें..

New Delhi: आप नेता संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने उनके खिलाफ दाखिल की चार्टशीट
Ayodhya News: सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लिया राम मंदिर और एयरपोर्ट का जायजा पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।