NZ Vs NED: वर्ल्ड कप में मिचेल सैंटनर का पंजा, न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रनों से हराया

NZ Vs NED

Newzealand Vs Netherland: वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुक़ाबला न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में न्यूजीलैंड ने स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर की शानदार गेंदबाजी की मदद से नीदरलैंड को 99 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। यह न्यूजीलैंड की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बड़ी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट पर 322 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया

Newzealand Vs Netherland: इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम सैंटनर की फिरकी में फंस गई और 46.3 ओवर में 223 रन पर ढेर हो गई। नीदरलैंड के लिए कॉलिन एकरमैन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। एकरमैन ने 73 गेंद पर 5 चौके की मदद से 69 रनों की आरी खेली। एकरमैन के अलावा कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 27 गेंद पर 30, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट ने 34 गेंद पर 29 और बास डी लीडे ने 25 गेंद पर 18 और तेजा निदामानुरू ने 21 रन बनाए।

Newzealand Vs Netherland: मिचेल सैंटनर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके, तो मैट हेनरी ने भी तीन विकेट चटकाए
और रचिन रविंद्र ने 1 विकेट लिया। इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 322 रन लगाए। टीम की ओर से विल यंग ने 70 रन की दमदार पारी खेली, जबकि रचिन रविंद्र ने भी अर्धशतक जमाया। गेंद से कमाल दिखाने वाले सैंटनर ने बल्ले से भी धमाल मचाया और 17 गेंदों पर नाबाद 36 रन कूटे।

Newzealand Vs Netherland: न्यूजीलैंड की टीम में लॉकी फर्ग्युसन की वापसी हुई। जिमी नीशम की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन में चुना गया। केन विलियमसन और टिम साउदी इस मैच में भी नहीं खेले। न्यूजीलैंड ने अपने पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था। वहीं नीदरलैंड्स अपने पहले मैच में भले ही पाकिस्तान से हार गई थी, लेकिन उसने एक अच्छी चुनौती पेश की थी। न्यूजीलैंड की टीम 2 में से 2 मैच जीत चुकी है। वहीं नीदरलैंड्स की टीम 2 में से 2 मैच हारी है।

रिकॉर्ड: सैंटनर वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाले पहले कीवी स्पिनर

Newzealand Vs Netherland: लेफ्ट आर्म स्पिनर मिचेल सैंटनर ने नीदरलैंड के खिलाफ 59 रन देकर 5 विकेट लिए। वे वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले ही स्पिनर बने। उनसे पहले डेनियल विटोरी ने 2007 में आयरलैंड और 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ 4-4 विकेट लिए थे। तेज गेंदबाजों में टिम साउदी के नाम इंग्लैंड के खिलाफ 33 रन देकर 7 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

Newzealand Vs Netherland: मैन ऑफ दा मैच

Newzealand Vs Netherland: वहीं सैंटनर को इसके बाद प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। ऐसे में उन्होंने मैच के बाद बड़ा बयान भी दिया।
मिचे सैंटनर ने इस तरह की सफलता मिलने के बाद खुशी जाहिर की।मैन ऑफ द मैच सेंटनर ने मैच के बाद कहा कि दुधिया रोशनी में गेंद रुक कर आ रही थी और बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां आसान नहीं थी।

Newzealand Vs Netherland: उन्होंने कहा, ‘दुधिया रोशनी में गेंद रुककर आ रही थी। हमने अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें कम स्कोर पर रोकने में सफल रहे। मुझे पिच से काफी मदद मिली। अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी नहीं करने के बाद भी इस तरह की सफलता मिलना अच्छा है।’ सैंटनर ने हालांकि इस जीत का श्रेय बल्लेबाजों को दिया।

Newzealand Vs Netherland: बायें हाथ के इस गेंदबाज ने कहा, ‘बल्लेबाजों को भी श्रेय मिलना चाहिए। उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर हमारे लिए अच्छा मंच तैयार किया।’ उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी के दौरान बीच के ओवरों में हम थोड़े पिछड़ रहे थे लेकिन 320 रन के आंकड़े को पार करना अच्छा रहा।’

कप्तान टॉम लैथम ने जीत का श्रेय बल्लेबाजों को दिया

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने भी टीम की बड़ी जीत का श्रेय बल्लेबाजों को दिया। उन्होने कहा,, ‘मुझे लगता है कि हमने बल्ले से बहुत अच्छा काम किया। हमने अच्छी साझेदारियां बनाईं और बड़ा स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी के दौरान क्रीज पर समय बिताना अहम होता है।’

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, रायन क्लाइन, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Pak Vs SL: आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगी कड़ाके की टक्कर कैसी खेलेगी पिच, क्या रहेगी प्लेइंग 11 पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Israel-Gaza Conflict: इजारयली राजदूत नोर गिलोन ने भारत का जताया आभार, कहा कि “हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे, भारत से हमें मिला भरपूर समर्थन”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।