JP Nadda: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गांधीनगर में किया लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन

JP Nadda: अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा होते ही बीजेपी ने अपना लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फूंक दिया है। खबर है कि राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के ठीक एक दिन बाद, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 जनवरी को गुजरात आ गए हैं। जेपी नड्डा गुजरात में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत कर दिए हैं।

JP Nadda: उन्होंने गांधीनगर लोकसभा सीट के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर दिया है। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल मौजूद रहे। और उन्होंने गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर पार्टी के चुनाव कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन किया है।

शाम को डॉक्टर सेल के संयुक्त कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

JP Nadda:  गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के मिलकर लड़ने की संभावना को देखते हुए। उनका ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। आज जे पी नड्डा राज्य के नेताओं के साथ आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर भी चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम को अहमदाबाद में मेडिकल एसोसिएशन और भाजपा के डॉक्टर सेल के संयुक्त कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

क्या बोले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा?

JP Nadda:  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा है कि, यह कार्यालय और इसके साथ-साथ जो अन्य कार्यालय आज चुनाव की दृष्टि से खोले जाएंगे, मुझे आशा ही नहीं विश्वास है कि हम सब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2024 लोकसभा चुनाव में यशस्वी होंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के दौरे में बीजेपी की राज्य इकाई चुनावी तैयारियों की जानकारी देगी। पार्टी के प्रदेश कार्यालय श्री कमलम् में कई कार्यक्रमों की रुपरेखा बनाई गई है। इनमें नेताओं के साथ मीटिंग और चुनावी तैयारियों की समीक्षा से जुड़े कार्यक्रम हैं।

जेपी नड्‌डा अपने दौरे के दौरान वह बीजेपी प्रदेश संगठन के साथ बैठक करेंगे। गुजरात बीजेपी आगामी आम चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रेजेंटेशन देगी। प्रदेश बीजेपी पार्टी प्रमुख को लोकसभा चुनाव की योजनाओं और रणनीतियों के बारे में जानकारी देगी।

दूसरी पार्टी के नेताओं का स्वागत

JP Nadda: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि उन्हें ऐसी जानी-मानी हस्तियों और विभिन्न समुदायों के नेताओं से संपर्क करना चाहिए जो ‘राष्ट्रवादी मुख्यधारा’ का हिस्सा बनना चाहते हैं। भाजपा अन्य दलों के नेताओं का स्वागत करना चाहती है। उन्होंने आगे ये भी कहा है कि बीजेपी का लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि अपने संस्थापक दीन दयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय’ के ध्येय के अनुरूप सबसे वंचितों का उत्थान करना है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Ind v Eng Test Series: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका पहले दो टेस्ट से विराट कोहली हुए बाहर
Bharat Jodo Yatra: यात्रा के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई झड़प, राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।