Ram Mandir: रामलला के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़, मंदिर में एंट्री पर लगाई रोक

Ram Mandir: उत्तर प्रदेश में भक्तों की भीड़ जमा हो गई है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्त बड़ी संख्या में अपने आराध्य का दर्शन करने पहुंच गए हैं। रात 10 बजे मंदिर का पट बंद होने के बाद भी लोगों की भीड़ मंदिर परिसर से हटने का नाम नहीं ले रही थी। सुबह 3 बजे से ही लोग दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भक्तों से धैर्य रखने का अनुरोध किया है।

Ram Mandir: उन्होंने कहा कि अभी अयोध्या में जिस प्रकार की भीड़ है, उसमें एक दिन में सभी भक्तों को रामलला का दर्शन कराना संभव नहीं हो पाएगा। वहीं, रामलला के पूजन का विस्तृत कार्यक्रम भी सामने आया है। सुबह 3 बजे से रामलला के मंदिर में पूजा की तैयारी शुरू की जाएगी। पूजा- पाठ संपन्न होने के बाद सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन- पूजन हो सकेंगे।

Ram Mandir: मंगलवार सुबह से ही रामभक्तों का मंदिर पहुंचना शुरू हो गया था। सुबह 10 बजे तक एक लाख 70 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। राम दरबार में अब दोपहर 2 बजे से दर्शन की प्रक्रिया फिर शुरू की जाएगी।

मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए एंट्री पर रोक

Ram Mandir: रामलला के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी है। इसको देखते हुए मंदिर में एंट्री को रोक दिया गया है। एडीजी जोन पीयूष मोडिया भारी भीड़ को देखते हुए सड़कों पर उतरे। हाइवे पर वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। एडीजी जोन ने भक्तों से अनुरोध किया है कि भारी भीड़ को लेकर शांति बनाए रखेंगे। रामलला के दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करें। अयोध्या में नो एंट्री पर रोक लगाई गई है। हाइवे पर बैरिकेडिंग कराया गया है। पुलिस बल को सुरक्षा में लगा दिया गया है।

अयोध्या के एडीजी बोले

Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ पर लखनऊ जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने बताया, “लोगों से अनुरोध है कि वे धैर्य न खोएं। लोगों की संख्या ज्यादा है, इसलिए लोगों को इंतजार करना पड़ेगा। सभी के दर्शन होंगे…भारी वाहनों को डायवर्ट किया गया है, जिससे लोगों को परेशानी न हो।”

सुबह के तीन बजे से ही राम मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। सुबह चार बजे जब राम लला की श्रृंगार आरती शुरू हुई, उस समय ही मंदिर के बाहर 5 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके थे। वहीं आठ बजे मंदिर के कपाट खुलने तक इतनी भीड़ हो गई कि श्रद्धालुओं की गिनती भी मुश्किल हो गई थी।

हालात को देखते हुए अयोध्या पुलिस के अलावा आसपास के जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। फिलहाल मंदिर प्रांगण और उसके आसपास लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है।ऐसे में रिजर्व पुलिस बल को बुलाया गया है। इसी के साथ मेडिकल टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है।

लखनऊ में भी डायवर्जन

Ram Mandir: अयोध्या में बने ताजा हालात को देखते हुए लखनऊ में भी डायवर्जन किया गया है। राम मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए लखनऊ जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भीड़ ज्यादा है, ऐसे में रामलला के दर्शन सबको बारी बारी ही हो सकेंगे और इसमें थोड़ा समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि भक्तों की भीड़ को देखते हुए भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

JP Nadda: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गांधीनगर में किया लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन
Haryana: प्राण प्रतिष्ठा के दिन हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बने पिता, घर आई लक्ष्मी

 

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।