Pakistan: बुर्का पहनकर कोर्ट पहुंचे इमरान खान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, नियाजी खान से लोग ले रहे है मजे

Pakistan

Pakistan: पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बुर्का पहन कर कोर्ट पहुंचे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग वीडियो को देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं, साथ ही तरह तरह की प्रतिक्रियाऐं भी दे रहे हैं। इस वीडियो से साफ जाहिर हो गया है, कि जेड प्लस सुरक्षा और ‘बुलेट प्रूफ बुरका’ बता रहा है, कि इमरान खान को जान का खतरा है।

वायरल वीडियो में बताया गया है, कि मंगलवार को लाहौर कोर्ट में पेश हुए इमरान खान अपने साथ सुरक्षा का इंतजाम लेकर पहुंचे थे। वीडियो में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है।

Pakistan:बुलेट प्रूफ बुर्का पहन कर पहुंचे कोर्ट

Pakistan: इस वीडियो में इमरान खान एंटी टेररिज्म कोर्ट में पेश होते दिखाई दे रहे हैं। इमरान खान ने बुलेट प्रूफ बुर्के से अपने सिर-चेहरे को ढका हुआ है और उनके चारों ओर लोग बैलिस्टिक शील्ड लेकर चल रहे हैं।

Pakistan: ऐसा माना जा रहा था, कि इमरान खान पर अटैक हो सकता है। इधर इमरान खान ने भी ऐसी आशंका जताई थी। उन्‍होंने खुद के लिए सुरक्षा की मांग की थी। वीडियो से पाकिस्तान के हालात और सुरक्षा के इंतजामों की स्थिति भी साफ होती है। पार्टी ने बताया, कि इमरान खान की जमानत 13 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है। इमरान खान के अदालत में पेश होने के बाद जज ने कई मामलों में उनकी जमानत अवधि बढ़ाने का आदेश जारी किया।

सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नियाजी खान के मजे

@Banmali14 नाम के यूजर ने नियाजी खान से मजे लेते हुए लिखा कि “मजा आ गया देखकर’… इस शख्स को पाकिस्तानी होने पर घमंड था। जाली आधार पर बने जाली लोगों का जाली आशियाना”…  दूसरी यूजर इंडिया न्यूज की सीनियर एंकर मीनाक्षी जोशी ने अपने ट्विटर हैंडल से नियाजी खान पर तंज कसते हुए लिखा कि “सिर पर पतीला ही रख लेते।”

एक यूजर @SaurabhLakhnavi नियाजी खान से मजे लेते हुए लिखा कि “इससे बेहतर तो सिर पर बाल्टी ही रख लेते…” @Bharatmaru8 नाम के यूजर ने लिखा कि ‘रेनकोट सही नहीं रहता?’

Pakistan: इमरान खान पर हुआ था जानलेवा

आपको बता दें, कि बीते साल नवंबर में लॉन्‍ग मार्च के दौरान इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ था और उनके दाएं पैर में गोली लगी थी। इस हमले में अन्‍य लोग भी घायल हुए थे जबकि एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थी। इमरान खान पहले भी यह दावा कर चुके थे कि उन पर जानलेवा हमला हो सकता है। उन्‍होंने कहा था, कि पाकिस्‍तान सरकार उनकी हत्‍या कराना चाहती है। उन्‍होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी पर अपनी हत्या की साजिश रचने का भी आरोप लगाया था।

Written By— Swati Singh…

ये भी पढ़ें…

Pakistan: इमरान खान के कुछ दूर चलते ही घर में घुसी पुलिस, चलाया बुलडोजर
Rahul Gandhi Disqualification: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर साधा निशाना,कहा-“राहुल रद्द सांसदी मामले में कोर्ट पर बना रहे है दबाव”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।