Paple Preet Singh Arrest: पुलिस के चंगुल में भगोड़े अमृतपाल सिंह का गुर्गा पप्पलप्रीत, सिंह को भागने में कर रहा था मदद

Paple Preet Singh Arrest

Paple Preet Singh Arrest: खालिस्तानी समर्थक आतंकी अमृतपाल सिंह को पंजाब से भागने में मदद करने के साथ ही कदम-कदम पर साथ देने वाले मुख्य सहयोगी या कहे साथी ‘पपलप्रीत सिंह’ आज सोमवार को आखिरकार पुलिस के हत्‍थे लग ही गया है। दरअसल, पंजाब और दिल्ली की पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन सफल रहा, क्‍योंकि, इसी दौरान पपलप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

Paple Preet Singh Arrest: होशियारपुर गांव से पुलिस के हत्थे चढ़ा पप्पलप्रीत

Paple Preet Singh Arrest: पंजाब और दिल्ली की पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक का साथी पपलप्रीत सिंह को होशियारपुर गांव से गिरफ्तार किया है। इस बारे में चंडीगढ़ के IGP सुखचैन सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ”पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर ‘वारिस पंजाब दे प्रमुख’ अमृतपाल सिंह के मुख्य सहयोगी पप्पलप्रीत सिंह को एनएसए के तहत अमृतसर के काथू नंगल इलाके से हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा वह 6 मामलों में वांछित भी है।”

पंजाब पुलिस: पपलप्रीत के ISI के साथ थे सीधे संपर्क

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस को जांच के दौरान यह भनक लगी थी कि, अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत सिंह अलग-अलग जगहों पर छिप रहे थे। ऐसे में अलग-अलग जगहों से सीसीटीवी में भी पपलप्रीत भगोड़े अमृतपाल के साथ देखा गया था। इसके अलावा यह भी पता चला कि, पपलप्रीत पंजाब में खालिस्तान का माहौल खड़ा करने के लिए ISI के सीधे संपर्क में था और राज्य में आतंकवाद फैलाने की साजिश में जुटा था।

अमृतपाल सिंह को पपलप्रीत सिंह मानता है अपना मेंटर

Paple Preet Singh Arrest: गौरतलब है कि ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह पपलप्रीत सिंह को अपना मेंटर मानता है और वह अमृतपाल सिंह का मीडिया सलाहकार भी है, जो साये की तरह अमृतपाल के साथ हर समय रहता था। पपलप्रीत सिंह कभी-कभी बाइक से भागता तो कभी ठेले पर बैठा नजर आया।

पिछले दिनों एक सीसीटीवी सामने आया था, जिसमें वो अमृतपाल सिंह के साथ दिखा था। बता दें कि, अमृतपाल सिंह मामले के संबंध में जांच शुरू कर चलाएं गए अभियान के तहत पंजाब पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत 353 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें से अब तक 197 लोगों को रिहा कर दिया है।

Written By— Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Amit Shah Visit Arunachal Pradesh: अरूणाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर शाह, तिलमिलाया चीन, गृह मंत्री बोले- “सुई की नोक के बराबर भी कोई…”
AmritPal Singh: खालिस्तानी आतंकी अमृतपाल सिंह ने पंजाब पुलिस के सामने आत्मसमर्पण के लिए रखी शर्त

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।