Israel: सफेद कार से आतंकी हमला, चश्मदीदों की जुबानी पढ़िए पूरी कहानी

जिस कार से किया हमला यह वही कार है

Israel: इजराइल की राजधानी तेलअवीव में शुक्रवार देर रात आतंकी हमला। एक कार ने कई लोगो को टक्कर मार दी। हादसे में इटली के नागरिक की मौत हो गई। 7 लोग घायल हो गए थे। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, कार के चालक ने गोलियां भी चलाई। इजराइल में 12 घंटे में होने वाली यह दूसरी घटना है। इसके पहले दोपहर को वेस्ट बैंक में गोलीबारी हुई थी।

इसमें दो ब्रिटिश महिलाओं की भी मौत हो गई थी। फिर देर रात कॉफमैन स्ट्रीट में कार दुर्घटना हुई। इसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जाता है कि तेज रफ्तार वाली एक कार सड़क किनारे वाले कई लोगो को कुचलते हुए  निकल गई। कुछ दूर चलने के बाद कार ही पलट गई। इसी बीच गोलियों की आवाज भी सुनाई दी थी।

इजराइली पुलिस ने हमलावरों को मारा

इजराइली मीडिया के अनुसार, वहां की पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 45 साल के यूसुफ अबू जाबेर ने पैदल चल रहे कई लोगो को टक्कर मार दी। इसके बाद उसने लोगो पर गोलियां भी चलाई। कार के पलटने के बाद जब हम वहां गए थे तो हमने देखा की हमलावर हम पर भी गोलियां चलाने वाला है।तुरंत कार्यवायी करते हुए हमने भी उस पर गोली चला दी।

चश्मदीदों की जुबानी पढ़िए कहानी

Israel: चश्मदीदों ने कहा कि जब में सड़क पार कर रही थी तो मैने बहुत तेज रफ्तार में जाते हुए एक सफेद कार को देखा। कार मेरे पास पहुंची और किनारे पर चल रहे लोगो को कुचलते हुए गुजर गई। मुझे लगा कि हिट एंड रन केस का मामला है। मैं भाग के जान बचाने के लिए एक पार्किंग लॉट में छिप गई।

Written By–Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Conversion: चंद्रशेखर को कश्मीरी लड़की से शादी कराने व पैसों का लालच देकर तुफैल ने बनाया मोहम्मद हिलाल, कराया खतना

Delhi: पियक्कड़ों का छलका दर्द नहीं मिल पा रहीं ठंडी और ब्रांडी बियर, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By खबर इंडिया स्टाफ