PM Modi In Rajya Sabha: भारी हंगामे के बीच पीएम मोदी का भाषण, बोले- “कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल”

Pm Modi In Rajyasabha

PM Modi In Rajya Sabha: गुरुवार (9 फरवरी) को राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद के तहत राज्यसभा में पीएम मोदी जबाव दे रहे थे। विपक्षियों के भारी हंगामे के बीच बोलते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर शायराना अंदाज में जमकर निशाना साधा और कहा कि ” कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल, जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल।

PM Modi In Rajya Sabha: जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा

उन्होंने आगे कहा कि “अच्छा ही है, जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा। पीएम ने कहा कि हर योजना के जो लाभार्थी हैं उन तक इसका शतप्रतिशत लाभ कैसे पहुंचे हम इसे सुनिश्चित कर रहे हैं। अगर सच्ची पंथ निरपेक्षता है तो यही है और हमारी सरकार इस राह पर निरंतर आगे बढ़ रही है।”

पीएम मोदी: कांग्रेस ने 60 साल में दिए गड्डे ही गड्डे

PM Modi In Rajya Sabha: पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल में गड्डे ही गड्डे दिए हैं। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि आखिर कांग्रेस के कुछ लोग नेहरू सरनेम क्यों नहीं लगाते।”  साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि “कांग्रेस को बार-बार देश नकार रही है लेकिन कांग्रेस और उसके साथी अपनी साजिशों से बाज़ नहीं आ रही है लेकिन जनता इसे देख रही है और उनको हर मौके पर सज़ा भी दे रही है।”

मोदी ने राज्यसभा में अपने भाषण में कहा कि “इतिहास उठा कर देख लिजिए कि वे कौन सी पार्टी थी जिन्होंने आर्टिकल 356 का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया। 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ही सरकार ने ही आर्टिकल 356 का 50 बार उपयोग किया।”

पीएम ने आगे कहा कि “हमारी प्राथमिकता हमारे देश के नागरिक थे इसलिए हमने 25 करोड़ से ज़्यादा परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाया। इसमें हमें नए इंफ्रास्ट्रक्चर और धन खर्च करना पड़ा। 18,000 से ज़्यादा गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं पहुंची थी। समयसीमा के साथ हमने 18,000 गांव में बिजली पहुंचाई।”

PM Modi In Rajya Sabha: मोदी ने कहा कि “हमने सैचुरेशन का रास्ता चुना अर्थात शत प्रतिशत लाभार्थी को लाभ पहुंचे। सरकार इस राह पर काम कर रही है। सैचुरेशन का मतलब होता भेदभाव की सारी गुंजाइश खत्म करना। यह तुष्टीकरण की आशंकाओं को खत्म कर देता है।”

प्रधानमंत्री मोदी: पिछली सरकारों पर भी साधा निशाना

पिछली सरकारों को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोग समस्याओं का सामना कर रहे थे, लेकिन उनकी प्राथमिकताएं अलग थीं और इसलिए उन्होंने कभी भी समस्याओं का स्थायी समाधान खोजने की कोशिश नहीं की… और हम हमेशा से ही समस्या के स्थायी समाधान पर जोर देते है। हमने पानी की समस्या का स्थायी सामाधन करने की कोशिश की और सफल भी हो रहे है। स्थायी हल के तहत हमने जल संरक्षण और जल सिंचाई जैसे हर पहलू पर ध्यान दिया। हमने लोगों कोकैच द रेनअभियान से जोड़ा…

प्रधानमंत्री मोदी: जनधन बैंक खातों के तहत ही गांव में प्रगति को ले जाने का काम हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि उन्होंने बैंकों का एकीकरण इस इरादे से किया था कि गरीबों को बैंकों का अधिकार मिले, लेकिन इस देश के आधे से अधिक लोग बैंक के दरवाजे तक नहीं पहुंच पाए थे। हमने स्थायी हल निकालते हुए जनधन बैंक खाते खोले और इसके जरिए देश के गांव तक प्रगति को ले जाने का काम हुआ है।

ये भी पढ़ें…

Delhi: अडानी स्टाॅक विवाद पर दिल्ली यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
Modi In Parliament: वो पचास मिनट जिसे राहुल ने खो दिया और मोदी ने अपने हक में कर लिया, फिर जीता देशवासियों का दिल

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।