PM Modi US Visit: भारत के विदेश सचिव क्वात्रा ने बताया कि प्रधोगिक प्रमुखता से लेकर रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध पर की गई चर्चा

PM Modi In US

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इससे पहले विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने मीडिया को बताया कि पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हुए है। प्रधोगिक प्रमुखता से लेकर रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध पर चर्चा के साथ ही में भारत और अमेरिका के बीच गठजोड़ की असीमित संभावनाओं पर चर्चा की गई।

पीएम मोदी: आतंकवाद से हमें सख्ती से निपटना होगा

PM Modi US Visit:  पीएम ने कहा कि “9/11 हमले और मुंबई में 26/11 हमले के एक दशक से अधिक समय के बाद भी अभी तक कट्टरवाद और आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए एक गंभीर ख़तरा बना हुआ है। ये विचारधाराएं नई पहचान और नया रूप लेती रहती हैं लेकिन इनके इरादे वही हैं। आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इससे निपटने में कोई किंतु-परंतु नहीं हो सकता। हमें आतंक को प्रायोजित और निर्यात करने वाली ऐसी सभी ताकतों पर काबू पाना होगा।”

PM Modi US Visit: पीएम मोदी बोले- भारत और अमेरिका के बीच गठजोड़ की असीमित संभावनाएं

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाइडेन से मुलाकात के बाद कहा कि “भारत और अमेरिका के बीच गठजोड़ की असीमित संभावनाएं हैं। दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में दोनों देश वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए योगदान दे सकते हैं।”

 जो बाइडेन: रूसयूक्रेन युद्ध पर की गई चर्चा

PM Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद ट्वीट करते हुए लिखा कि “हमारी बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और मैंने यूक्रेन के खिलाफ रूस के क्रूर युद्ध से उत्पन्न मानवीय त्रासदी को कम करने के हमारे साझा प्रयासों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मूल सिद्धांतों की रक्षा करना: संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता है।”

पीएम मोदी: अमेरिकी सांसदों का जताया आभार

PM Modi US Visit: पीएम मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता कि जबसे उनका अमेरिका का दौरा शुरू हुआ तब से ही उनके प्रति लोगों कि दिवानगी दिखाई देती है।लेकिन, अमेरिकी संसदों की दिवानगी भी देखने को मिली। संयुक्त सत्र को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई कांग्रेसी सांसदों ने तस्वीरें खिंचवाई थीं। इस दौरान कई नेताओं ने पीएम मोदी का ऑटोग्राफ भी लिया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने अमेरिका के सभी सांसदों का आभात जताया।

ये भी पढ़ें…

US Congress: पीएम मोदी का अमेरिकी संसद को संबोधन, बताया AI का नया मतलब अमेरिका-इंडिया
Thugs Of India: बिहार में हो रहा है ठगों का महासम्मेलन, भाजपा ने कसा तंज
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।