Pm Visit in kerala: पीएम मोदी ने भारत के बंदरगाहों के विकास के लिए 4000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Pm visit in Kerala

Pm Visit in kerala: केरल के कोच्ची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के बंदरगाहों, शिपिंग और जलमार्ग क्षेत्र के विकास के लिए 4000 करोड़ से अधिक की कई विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा के संबोधित करते हुए कहा कि “कुछ ही दिन पहले अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का लोकार्पण करते हुए मैंने केरल में स्थित रामायण से जुड़े 4 पवित्र मंदिरों की बात की थी। केरल के बाहर बहुत लोग नहीं जानते कि ये मंदिर राजा दशरथ के पुत्रों से जुड़े हैं। ये सौभाग्य की बात है कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतीष्ठा से कुछ दिन पहले ही मुझे श्री रामास्वामी मंदिर में दर्शन करने का अवसर मिला।”  

पीएम मोदी: आज जब भारत फिर से वैश्विक व्यापार का…

Pm Visit in kerala: उन्होंने आगे कहा कि “भारत जब समृद्ध था, जब ग्लोबल GDP में हमारी भागीदारी बहुत बड़ी थी, तब हमारी ताकत हमारे बंदरगाह थे, हमारी बंदरगाह शहर थीं। आज जब भारत फिर से वैश्विक व्यापार का एक बड़ा केंद्र बन रहा है, तब हम फिर से अपनी समुद्र शक्ति को बढ़ाने में जुटे हैं।”

Pm Visit in kerala: पीएम मोदी- इतना प्यार देने के लिए लोगों का आभार

Pm Visit in kerala: आपको बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर केरल गए हैं। वहां उन्होंने सबसे पहले श्री रामास्वामी मंदिर में पूजा की और दर्शन किए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “सुबह का समय था लेकिन गुरुवयूर में लोग बड़ी संख्या में मुझे आशीर्वाद देने आए। मैं इस गर्मजोशी की सराहना करता हूं और यह मुझे लोगों के लिए और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।”

ये भी पढ़ें…

IND VS AFG: T-20 सीरीज का आज अंतिम मुकाबला, क्लीन स्वीप करने मैदान पर उतरेगी रोहित की सेना
Ram Mandir: पूरा देश हुआ राममय, प्रभु श्रीराम सुशासन के प्रतीक- पीएम मोदी
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।