Manish Sisodia: राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की दो दिन की रिमांड बढ़ाई, जमानत याचिका पर सुनवाई 10 मार्च को होगी

Manish Sisodia

Manish Sisodia: दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड 6 मार्च तक बढ़ा दी है। बता दें कि सीबीआई के वकील ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ऊपर जांच में सहयोग न करने काआरोप लगाते हुए तीन दिन की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन, कोर्ट ने दो दिन की ही रिमांड बढ़ाई।

Manish Sisodia: सीबीआई  दे रही मानसिक प्रताड़ना

Manish Sisodia: रिमांड बढ़ाते हुए जज ने कहा कि अगर सीबीआई की पूछताछ की वजह से सिसोदिया का स्वास्थ्य खराब हो रहा है तो उनसे ज्यादी सख्ती न बरती जाए। और साथ ही ये भी कहा कि 24 घंटे में एक बार उनके स्वास्थ्य की जांच करवायी जाए। मनीष सिसोदिया ने कोर्ट को बताया कि सीबीआई मानसिक प्रताड़ना दे रही है। बार-बार एक ही सवाल पूछ रहे है।

Manish Sisodia: कोर्ट जमानत याचिका पर 10 मार्च को करेगी सुनवाई

Manish Sisodia: इस पर कोर्ट ने कहा कि आप बार-बार एक ही सवाल न पूछे इनकी इस बात का भी आगे ध्यान रखा जाए। दिन में एक बार 15 मिनट के लिए उनकी पत्नी उनसे मिल सकेंगी। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका की सुनवाई 10 मार्च को होगी।

सांसद संजय सिंह: आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार से डरने वाली नहीं

वहीं आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार दिल्ली के बच्चों को अशिक्षित रखना चाहती है। दिल्ली वालों को अस्वस्थ रखना चाहती है। यही कारण है कि दिल्ली के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम कर रहे स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जेल में भेज दिया है। लेकिन आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार से डरने वाली नहीं है। हम इसका विरोध करेंगे। प्रदर्शन आगे भी चलता रहेगा।

ये भी पढ़ें…

Raisina Dialogue 2023: विदेश मंत्री जयशंकर ने की क्रिकेटीय अंदाज में पीएम मोदी की तारीफ,कहा- “मोदी है एक शानदार कप्तान”
Delhi: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, पीएम मोदी के खिलाफ लगातार लगा है नारे…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।