Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर बोले कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम “अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न होते तो…”

Ram Mandir Pran Pratishtha
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर से राम लला की प्रतिमा की पहली झलक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे थे। रामलला को पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने दंडबत प्रणाम किया। पूजा के दौरान हैलिकाॅप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई। बता दें कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना उपवास तोड़ा। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के पावन अवसर पर बोले कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम “अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न होते तो…” 

Ram Mandir Pran Pratishtha: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “यह सनातन के शासन और ‘राम राज्य’ की पुनः स्थापना का दिन है। सदियों के संघर्ष और हजारों लोगों के बलिदान के बाद यह दिन आया है… मुझे लगता है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न होते तो यह संभव नहीं होता।”

आचार्य प्रमोद कृष्णम: I.N.D.I. गठबंधन को दी नसीहत…

Ram Mandir Pran Pratishtha: इससे पहले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने I.N.D.I. गठबंधन के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा था कि “भाजपा से लड़ो राम से मत लड़ो, भाजपा से लड़ो सनातन से मत लड़ो, भाजपा से लड़ो भारत से मत लड़ो, मैं सभी विपक्षी दलों से यह निवेदन करना चाहता हूं।

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने जताया संतोष…

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “आयोजन बहुत सुंदर ढंग से हुआ…बड़ी शांति से और विधि-विधान से राम लला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई… “

ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।