RCB vs KKR का मुकाबला आज, जानें बैंगलोर की पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड रिकॉर्ड और मौसम का मिजाज

RCBVKKR

RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग में आज शुक्रवार को एक बड़ा मुकाबला होने जा रहा हैं ये मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने घर पर खेलने के लिए उतरेगी। इससे पहले बैंगलोर की टीम ने दो मैच खेले है। जिसमें से एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं केकेआर ने एक मैच खेला है और जिसमें उसको सनराइजर्स हैदराबाद को हराने में सफलता हासिल की थी।

हेड टू हेड आंकड़े

आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से बैंगलोर ने 14 और कोलकाता ने 18 मैच जीतें है। वहीं बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात की बात करें तो यहां अब तक कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 7 मैच कोलकाता और बाकी के 4 मैच बैंगलोर ने जीते हैं। यानी दोनों लिहाज से कोलकाता का पलड़ा भारी है दिखाई पड़ रहा है।

पिच रिपोर्ट

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां की पिच आम तौर पर सपाट और बल्लेबाजों के लिए अनुकूल दिखाई पड़ती है। इस पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।यहां पावरप्ले में बल्लेबाज खुलकर शॉट्स खेलते हैं।

इस पिच पर तेज गेंदबाजों को नई गेंद से सीम मूवमेंट मिलती है। यदि सस्पिनर्स की बात करें, तो वो इस पिच पर हमेशा महंगे साबित होते हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम की बाउंड्री छोटी है, जिससे चौके-छक्के ज्यादा लगाते है।

वेदर रिपोर्ट

 

बेंगलुरु में आज शाम को अनुमानित मौसम कुछ बादलों के साथ 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। ह्यूमिडिटी का स्तर निचले स्तर पर 25% होगा, और औसत हवा की गति लगभग 19 किमी/घंटा होगी। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा।

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन-

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, मयंक डागर और यश दयाल।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिलिप साल्ट, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, नितीश राणा, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती।

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

DCvRR: रोचक मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को 12 रनों से दी मात, जारी रखा अपना विजय रथ
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।