Voice of Youth: पीएम मोदी ने विकसित भारत @ 2047 वॉयस ऑफ यूथ कार्यशाला को किया संबोधित, कहा-“देश को विकसित राष्ट्र बनाना ही अहम लक्ष्य”

Voice of Youth

Voice of Youth: देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘विकसित भारत @ 2047 वॉयस ऑफ यूथ कार्यशाला को आज वर्चुअली संबोधित किया है।पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि “इस योजना का लक्ष्य देश की आजादी के 100 साल पूरे होने पर देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। इस उद्देश्य को पूरा करने में युवाओं की अहम भूमिका होगी। इसीलिए देश में तमाम ऐसी वर्कशॉप आयोजित की जानी है। छत्तीसगढ़ के राजभवन में भी विकसित भारत की कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण किया गया। ‘विकसित भारत @ 2047 वॉयस ऑफ यूथ कार्यशाला को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि “आज विकसित भारत के संकल्पों को लेकर बेहद खास दिन है।”

पीएम मोदी: व्यक्तिगत विकास से ही राष्ट्र का निर्माण…

Voice of Youth: पीएम मोदी ने आगे कहा, “मैं उन सभी राज्यपालों को विशेष रूप से बधाई देना चाहता हूं। जिन्होंने विकसित भारत के निर्माण से संबंधित इस कार्यशाला का आयोजन किया है। आप उन लोगों को एक मंच पर लाए हैं जिन पर देश की युवा शक्ति को दिशा देने की जिम्मेदारी है। शिक्षण संस्थानों की भूमिका व्यक्तियों का विकास करना है और व्यक्तिगत विकास से ही राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। आज के युग में भारत में व्यक्तित्व विकास का अभियान बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।”

पीएम मोदी: हमारे सामने 25 साल का अमृतकाल…

Voice of Youth: पीएम मोदी बोले कि “जैसे जब बच्चों की परीक्षा की तारीखें आ जाती है, तो ऐसा लगता है कि पूरे परिवार की परीक्षा की तारीख आ गई हो। ऐसे ही अब हमारे देश के सभी नागरिकों के लिए परीक्षा की डेट डिक्लेयर हो चुकी है। हमारे सामने 25 साल का अमृतकाल है। हमे अब दिन रात एक कर के चौबीसों घंटे इसी अमृतकाल और विकसित भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए काम करना है।”

Voice of Youth: उन्होंने कहा कि “एक मजबूत और सशक्त समाज तभी बनता है जब नागरिक देश के हित में सोचते हैं, जब वे देश के कल्याण के बारे में सोचते हैं। किसी भी देश के प्रशासन और शासन की झलक समाज की मानसिकता तय करती है!”

क्या है विकसित भारत @2047 का लक्ष्य?

Voice of Youth: विकसित भारत @2047 का लक्ष्य भारत को आजादी के 100वें वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना है। इस दृष्टिकोण में आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन सहित विकास के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

सुप्रीम कोर्ट: धारा 370 को लेकर एससी ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला, जम्मू-कश्मीर के संघ के साथ संवैधानिक एकीकरण के लिए था, पीएम ने फैसले का किया स्वागत
Uttarakhand: पीएम मोदी ने वन अनुसंधान संस्थान व वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन, टनल हादसे का भी किया जिक्र
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।