West Bengal: तृणमूल कांग्रेस नहीं बल्कि ‘तालिबानी मानसिकता संस्कृति’ बोले भाजपा नेता शहजाद पूनावाला, शुक्रवार को हुआ था ईडी की टीम पर हमला

West Bengal

West Bengal:  गत शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में ईडी टीम पर हमला हुआ था जिसके बाद सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। दोनों तरफ से जमकर राजनीति हो रही है। ईडी की टीम पर हमला होने के बाद TMC के नेता और ममता सरकार बैकफुट पर आ गई है। ईडी की टीम पर हमला होने को लेकर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा, ” दुनिया में हम जब तानाशाहों के बारे में बात करते हैं, तो एक नाम युगांडा के ईदी अमीन का आता है और आजकल जब हम तानाशाहों के बारे में बात करते हैं, तो हम ‘दीदी’ के बारे में बात करते हैं। ईदी अमीन से दीदी तक की यात्रा आज पश्चिम बंगाल में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। आज टीएमसी का मतलब तृणमूल कांग्रेस नहीं बल्कि ‘तालिबानी मानसिकता संस्कृति’ है…।”

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला: राहुल गांधी, सोनिया गांधी और INDIA गठबंधन के लोग उस पर…

West Bengal: उन्होंने आगे कहा कि अगर ईडी और सीआरपीएफ के अधिकारी सुरक्षित नहीं हैं और उन पर भीड़ द्वारा हमला किया जाता है क्योंकि वे भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे थे तो यह दिखाता है कि टीएमसी के आने के बाद पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार और राजनीतिक हिंसा को किस प्रकार से संस्थागत बना दिया गया है…राहुल गांधी, सोनिया गांधी और INDIA गठबंधन के लोग उस पर चुप क्यों हैं?…”

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार: ये तो होना ही था जो भ्रष्टाचार हुआ है…

West Bengal: ईडी द्वारा गिरफ्तार टीएमसी नेता शंकर आद्या पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “ये तो होना ही था जो भ्रष्टाचार हुआ है उसमें बहुत सारे टीएमसी नेताओं के नाम थे और जिस तरीके से इन्हें (शंकर आद्या) गिरफ्तार किया गया है वैसे ही और भी गिरफ्तारी की जाएगी।….”

West Bengal: ईडी की टीम पर हुआ था हमला

आपको बता दें कि गत शुक्रवार 5 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के सौलन के बनगांव में राशन घोटाला मामले में  पूर्व बनगांव नगर पालिका अध्यक्ष शंकर आध्या के आवास पर छापेमारी की। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला हुआ है।

ये भी पढ़ें…

पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना में TMC के नेता के घर पर छापेमारी के दौरान ईडी की टीम पर हमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले,”ये सरकार रहेगी तो ऐसा होता रहेगा….”
हिमाचल प्रदेश: शिमला में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया रोड शो, लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का शंखनाद
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।