पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना में TMC के नेता के घर पर छापेमारी के दौरान ईडी की टीम पर हमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले,”ये सरकार रहेगी तो ऐसा होता रहेगा….”

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बनगांव में राशन घोटाला मामले में  पूर्व बनगांव नगर पालिका अध्यक्ष शंकर आध्या के आवास पर छापेमारी की। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला हुआ है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले,“ये सरकार रहेगी तो ऐसा होता रहेगा….” 

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार: हमले के लिए रोहिंग्याओं को बताया जिम्मेदार

पश्चिम बंगाल: ईडी पर कथित हमले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “जिस तरीके से आज संदेशखाली में ईडी पर हमला हुआ वो दिखाता है कि बंगाल में रोहिंग्या घुसकर राज्य में कानून-व्यवस्था के साथ क्या कर रहे हैं…ये सिर्फ ईडी के साथ नहीं बल्कि आने वाले समय में ऐसा बंगालियों के साथ भी होगा। ये सरकार रहेगी तो ऐसा होता रहेगा।….”

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी: ममता सरकार पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल में आज ईडी टीम पर हुए हमले पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “सत्तारूढ़ पार्टी के गुंडों ने ईडी अधिकारियों पर जो हमले किया, इससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य में कानून व्यवस्था का हाल बुरा होता जा रहा है…आज वे घायल हुए हैं, कल उनकी हत्या भी हो सकती है….”

टीएमसी नेता कुणाल घोष: वे (ED) केवल टीएमसी नेताओं के आवास पर ही…

पश्चिम बंगाल में ईडी टीम पर हुए हमले पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, “संदेशखाली में जो कुछ हुआ वो उकसावे का नतीजा था। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियां किसी न किसी टीएमसी नेता को परेशान करने, नकारात्मक बातें फैलाने और लोगों को भड़काने के लिए उनके घर जा रही हैं। हमें ऐसी जानकारी मिल रही है… बीजेपी ने सुवेंदु अधिकारी को चोर कहा था लेकिन उनके आवास पर कोई छापेमारी नहीं हुई, वे केवल टीएमसी नेताओं के आवास पर छापेमारी करते हैं…”

ये भी पढ़ें…

YS Sharmila Joins Congress: सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने थामा कांग्रेस का दामन,पार्टी का भी किया विलय
Ind v SA: केपटाउन में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर रचा इतिहास, सीरीज 1-1 से बराबर
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।