पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक रैली स्थल की तैयारियों का भाजपा अध्यक्ष मजूमदार ने लिया जायजा

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार आज सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक रैली स्थल की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे।पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सिलीगुड़ी और आसपास से हर जाति बिरादरी के लोग आंखे बिछा कर प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे हैं। लोगों का आना शुरू हो गया है।”

भाजपा सांसद दिलीप घोष:लोगों को ममता सरकार पर नहीं…

आपको बता दें कि 9 मार्च को पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी दौरे पर भी जाने वाले हैं। इस बाबत भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा “बंगाल में जिस तरह का कुशासन चल रहा है, कानून-व्यवस्था की समस्या है, यहां भ्रष्टाचार है, लोग बदलाव चाहते हैं। लोगों को सरकार पर भरोसा नहीं है। इसलिए वे मोदी के साथ आना चाहते हैं। पीएम भी लोगों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि सिर्फ बीजेपी ही यहां सुशासन दे सकती है।”

भाजपा सांसद दिलीप घोष: शाहजहां शेख कई अपराधों में शामिल

वहीं भाजपा सांसद दिलीप घोष संदेशखाली घटना के आरोपी शाहजहां शेख को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “शाहजहां शेख कई अपराधों में शामिल है। उससे सीबीआई पूछताछ कर रही है। लेकिन उसका नेटवर्क अब भी सक्रिय रूप से काम कर रहा है। उसके लोग लोगों को डरा रहे हैं। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, कई मामले प्रकाश में आएंगे। दबाव आने पर वह बहुत सी बातें वह उजागर करेगा।”
बता दें कि शाहजहां शेख के खुलास के डर के मारे ही ममता सरकार संदेशखाली के आरोपी को बचाने का हर प्रयास कर रहीं है। पहले ममता सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी कि सीबीआई को कस्टडी न दी जाए। जब कोर्ट ने लगाड़ लगाई तब कहीं जाकर आरोपी शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंपा गया। इससे पहले ममता सरकार उसको गिरफ्तार नहीं करना चाहती थी। इसके बाबजूद भी की संदेश खाली की महिलाओं ने शाहजहां शेख पर गंभीर आरोप लगाए थे। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ममता की पुलिस को मजबूरी में गिरफ्तार करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।