Suresh Pachauri: कांग्रेस वरिष्ठ नेता BJP में शामिल, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद

लोकसभा चुनावों से चंद दिनों पहले ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया हैं और बीजेपी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस की सरकार में वह कई मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके हैं। सुरेश पचौरी लगातार चार बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिलाई सदस्यता

शनिवार 9 मार्च को भोपाल स्थित बीजेपी दफ्तर में इन सभी को यहां भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा की सदस्यता दिलाई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक तरफ तो ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाल रहे हैं, वहीं उनकी यात्रा में पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं का अपमान हो रहा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि वे श्री गांधी का स्वागत करते हैं कि वे और ज्यादा यात्रा निकालें, ताकि उसके इस प्रकार के सही परिणाम निकल कर आएं।

सुरेश पचौरी और संजय शुक्ला के पार्टी में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान सामने आया। उन्होंने कहा है कि, आगे-आगे राहुल गांधी जा रहे है, पीछे-पीछे कांग्रेस साफ हो रही है।’

क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा?

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि, ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी मध्य प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं। चूंकि वहां ऐसे नेता के लिए कोई जगह नहीं है। इसलिए उन्होंने बीजेपी में शामिल होने और पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने का फैसला किया है।’

राहुल गांधी को लेकर क्या बोले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान?

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”राहुल गांधी महात्मा गांधी के सुझाव के अनुसार कांग्रेस को पूरी तरह खत्म करके ही दम लेंगे। कांग्रेस के सभी अच्छे नेता पार्टी के दिशाहीन नेतृत्व से थक चुके हैं। कांग्रेस खत्म होने की कगार पर है।

वहीं लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा कांग्रेस को लगातार झटका दे रही है जिसे कांग्रेस की मुश्किलें भी लगातार बढ़ती जा रही है। इस सूची में धार से पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, इंदौर से पूर्व विधायक संजय शुक्ला, पिपरिया से पूर्व विधायक विशाल पटेल, अर्जुन पालिया, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अतुल शर्मा का नाम शामिल है।

Written By: Vineet Attri 

ये भी पढ़ें..

पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक रैली स्थल की तैयारियों का भाजपा अध्यक्ष मजूमदार ने लिया जायजा
Arunachal Pradesh: पीएम मोदी ने ईटानगर में 55000 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण, कांग्रेस पर बोला हमला

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।